Friday 4th of April 2025

UP News: मोटे अनाज की खेती कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी, 5.82 लाख मीट्रिक टन श्री अन्न की खरीद करेगी योगी सरकार

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  October 07th 2023 01:06 PM  |  Updated: October 07th 2023 01:06 PM

UP News: मोटे अनाज की खेती कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी, 5.82 लाख मीट्रिक टन श्री अन्न की खरीद करेगी योगी सरकार

लखनऊ: देश के फूड बास्केट के तौर पर अपनी पहचान को पुख्ता कर रहा उत्तर प्रदेश अब श्री अन्न की पैदावार के साथ ही उसकी बिक्री को लेकर भी व्यापक कदम उठा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप योगी सरकार प्रदेश में मोटे अनाज/ श्री अन्न (मिलेट्स) के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए लगातार नए प्रयास कर रही है। 

श्री अन्न की खरीद का बढ़ाया लक्ष्य 

इस क्रम में योगी सरकार ने नवंबर से दिसंबर 2023 के बीच 3 माह में मोटे अनाज/श्री अन्न की खरीद का लक्ष्य बढ़ाकर 5.82 लाख मीट्रिक टन कर दिया है। इसमें सर्वाधिक 5 लाख मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जाएगी, जबकि 30 हजार टन ज्वार (हाइब्रिड), 50 हजार टन मक्का और 2 हजार टन कोदो की खरीद की जाएगी। श्रीअन्न के विक्रय के लिए कृषकों का पंजीकरण विभाग की वेबसाइट पर आरम्भ हो चुका है तथा अब तक 929 कृषकों द्वारा पंजीकरण कराया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष प्रदेश में 8532 किसानों से कुल मिलाकर 0.44 लाख मीट्रिक टन बाजरा की खरीद हुई थी। 

श्री अन्न/मोटे अनाजों की खरीद में होगी इन जनपदों की भूमिका

प्रदेश में श्रीअन्न/मोटे अनाजों की खरीद प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है। इस क्रम में मुख्य रूप से मक्का उत्पादक 29 जनपदों से मक्का क्रय किया जाना प्रस्तावित है। इन जिलों में बुलन्दशहर, हापुड, सहारनपुर, बदायूँ, अलीगढ़, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हरदोई, उन्नाव, सीतापुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, फर्रुखाबाद, इटावा, औरेया, गोण्डा, बहराइच, श्रावस्ती, बलिया, जौनपुर देवरिया, मिर्जापुर, सोनभद्र, लखीमपुर खीरी, आजमगढ़ एवं ललितपुर शामिल हैं। वहीं, बाजरा खरीद के लिए प्रदेश के मुख्य बाजरा उत्पादक 40 जिलों से खरीद की जाएगी। इनमें बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, अमरोहा, अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, बलिया, मिर्जापुर, संतरबिदास नगर, जालौन, चित्रकूट, बांदा, प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ प्रमुख हैं। 

ज्वार-कोदो की खरीद की प्रक्रिया भी होगी तेज

प्रदेश में पहली बार मुख्य ज्वार उत्पादक 22 जिलों में ज्वार क्रय किया जाना प्रस्तावित है। इनमें बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, हरदोई, सुल्तानपुर, अमेठी, मिर्जापुर, जालौन, अयोध्या एवं वाराणसी सम्मिलित हैं। इसके अतिरिक्त, माइनर मिलेट्स (कोदो) की खरीद प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए जिला सोनभद्र को निर्धारित किया गया है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network