UP Police Bharti 2024: फिजिकल और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन इस दिन से शुरू, यहां से डाउनलोड करें Admit Card
ब्यूरो: UP Police Bharti 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस भर्ती 2023 के लिए मेडिकल और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की तारीख का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी। बोर्ड पर एक्स पर लिखा कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा में अभिलेखों की संवीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण (DV/ PST) हेतु अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों की DV/ PST दिनांक 26 दिसंबर से शुरु हो जाएगी।
आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक 23, 24, 25 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा में अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण (DV / PST) हेतु अर्ह पाए गए अभ्यार्थियों की DV/ PST दिनांक 26 दिसंबर 2024 से आरम्भ की जाएगी ।इस प्रक्रिया में…
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) December 13, 2024
उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक की ओर से कहा गया कि इस प्रक्रिया में सम्मिलित होने हेतु अर्ह अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जाने हेतु वेब लिंक दिनांक 16/12/2024 को बोर्ड की वेबसाईट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। विस्तृत विज्ञप्ति तथा सूचनाओं के लिए बोर्ड की वेबसाईट https://uppbpb.gov.in पर जाएं।
कब से मिलेंगे Admit Card?
डीवी और पीएसटी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए, सभी पात्र उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे। एडमिट कार्ड 16 दिसंबर, 2024 से यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।