ब्यूरो: UP Police Constable Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने गुरुवार, 21 नवंबर को सिपाही भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। इस परिणाम का इंतजार लाखों अभ्यर्थी कर रहे थे। अब बोर्ड की तरफ से लेटेस्ट अपडेट जारी किया गया है। UPPRPB ने बताया है कि आरक्षी भर्ती परीक्षा 2023 के पहले चरण के परिणाम के रूप में डीवी/पीएसटी के लिए सेलेक्ट किए गए अभ्यर्थियों को स्पष्ट किया जाता है कि यह अंतिम परिणाम नहीं है। भर्ती प्रक्रिया अभी जारी है और अभ्यर्थियों के अंकों का प्रकाशन पूरी प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद ही किया जाएगा।
आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023आरक्षी भर्ती परीक्षा 2023 के संदर्भ में डीवी /पीएसटी के लिए आहूत किये गये अभ्यर्थियो की जो सूची जारी की गयी है, वह परीक्षा के प्रथम चरण का परिणाम है। यह अंतिम परिणाम नहीं है। उक्त भर्ती की प्रक्रिया अभी प्रचलित है। अभ्यर्थियों के अंक…
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) November 22, 2024
कब होगा फिजिकल टेस्ट?
उम्मीदवारों के अभिलेखों की समीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षा (DV/PST) दिसंबर 2024 के तीसरे हफ्ते से शुरू होगी। इसके बाद, शारीरिक परीक्षा (Physical) जनवरी 2025 के तीसरे हफ्ते से प्रारंभ होगी। अभ्यर्थियों के अंकों का संपूर्ण विवरण भर्ती प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद प्रकाशित किया जाएगा। गौरतलब है कि परीक्षा का आयोजन अगस्त के महीने में 23, 24 और 25 तथा 30 और 31 अगस्त को किया गया था।