ब्यूरो: UP Police Constable Result Latest Update: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती एग्जाम के रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। बोर्ड बहुत जल्द ही इन परीक्षा परिणामों की घोषणा कर सकता है। जानकारी मिली है कि पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) की तैयारी शुरू कर दी है। नतीजों का एलान 31 अक्टूबर, 2024 तक हो सकता है। हालांकि ध्यान रखें कि अभी बोर्ड की तरफ से कोई भी आधिकारिक तारीख जारी नहीं की गई है।
DIG (पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड) ने सभी जिलों के एसपी, एसएसपी, और पुलिस कमिश्नरों को पत्र लिखकर शारीरिक योग्यता मापने वाली मशीनों की उपलब्धता की स्थिति रिपोर्ट मांगी है। आपको बता दें कि रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी हो सकती है, जिसके बाद बोर्ड की तरफ से फिजिकल टेस्ट से जुड़ी जानकारी साझा की जाएगी।
कहां चेक कर सकेंगे रिजल्ट ?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा। यहीं से उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
मेडिकल टेस्ट में क्या होगा?
फिजिकल टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। इस परीक्षण में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। डॉक्टर अभ्यर्थी के विभिन्न अंगों और प्रणालियों का परीक्षण करेंगे। यह टेस्ट यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि आप पुलिस सेवा के लिए शारीरिक रूप से फिट हैं।