ब्यूरो: UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र जारी है। बजट सत्र के नौवें दिन सीएम योगी ने ऐलान किया कि आउटसोर्सिंग की नियुक्ति के लिए निगम का गठन किया जाएगा। सीएम योगी ने मंगलवार को सामान्य बजट पर चर्चा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए निगम का गठन होगा। सीएम योगी ने कहा कि इस कदम से कर्मचारियों के शोषण की शिकायत का समाधान होगा और न्यूनतम वेतन सीधे कर्मचारी के खाते में जाएगा।
बीते दिनों जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, उन्होंने सभी जनपदों में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर जनपदीय नियुक्ति क्षेत्र विकसित किए जाने का भी ऐलान किया।
संस्कृति से होगा आर्थिक विकास
सीएम योगी ने कहा कि संस्कृति भी आर्थिक तरक्की में अहम भूमिका निभा सकती है। सीएम ने अयोध्या में राम मंदिर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम और प्रयागराज में महाकुंभ इसका उदाहरण बताया। इनसे प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिला है और प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है।
संभल को लेकर बोले सीएम
सीएम योगी ने विधानसभा में कहा कि एक शरारत के तहत संभल के 68 तीर्थों और 19 कूपों की निशानी मिटाने की कोशिश की गई। उसे खोजना हमारा काम था और हमने 54 तीर्थ खोजे और 19 कूपों को भी पाया। साथ ही, सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा। सीएम ने कहा कि सपा भले डॉ राममनोहर को अपना आदर्श मानती हो, लेकिन उनके बताए हुए रास्ते पर नहीं चली।