ब्यूरो: UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे नवंबर बीत रहा है, वैसे-वैसे मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में सर्दी दस्तक दे चुकी है। सुबह-शाम की सर्दी में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। साथ ही, दिन में भी तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने पहले ही शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की थी। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में यूपी के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है। बीते दिन भी अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली समेत कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिला।
देशभर में पछुआ हवाओं के जोर पकड़ने से तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिलेगी। लेकिन तेज हवाओं के कारण कोहरे में थोड़ी कमी आ सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर बताया कि 17 नवंबर और 18 नवंबर को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों, खासकर तराई क्षेत्र में घने कोहरे का प्रकोप रह सकता है। इस स्थिति के मद्देनजर, मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इससे दृश्यता में और कमी आएगी, जो वाहन चालकों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
मौसम विभाग ने देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत में भी घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी।