Sun, May 05, 2024

UP Weather: उत्तर प्रदेश में फिर से बारिश का अलर्ट! हो सकती है भारी से भारी वर्षा

By  Shagun Kochhar -- July 31st 2023 07:17 PM
UP Weather: उत्तर प्रदेश में फिर से बारिश का अलर्ट! हो सकती है भारी से भारी वर्षा

UP Weather: उत्तर प्रदेश में फिर से बारिश का अलर्ट! हो सकती है भारी से भारी वर्षा (Photo Credit: File)

ब्यूरो: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है.


मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 2 अगस्त को भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. वहीं 3 अगस्त तक पश्चिमी क्षेत्र में बहुत भारी बरसात जारी रहेगी. विभाग के अनुमान के मुताबिक, 2 अगस्त को 115.6 से 204.4 मिमी तक बारिश हो सकती है. इसी के चलते मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.


सुरक्षित रहें और आवश्यक सावधानियां बरतें!

वहीं मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए यूपी वासियों को सुरक्षित रहने की सलाह दी है. साथ ही साथ आवश्यक सावधानियां बरतने को भी कहा है. हांलाकी, यूपी ये लोग इन दिनों बढ़ी उमस और गर्मी से परेशान थे. इस बीच ऐसे बारिश से लोगों को राहत जरूर मिल सकती है.


इसी के साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के दक्षिणी भाग में बारिश के आसार जताए हैं. इसी के साथ प्रदेश के अन्‍य हिस्‍सों में आईएमडी ने बूंदाबांदी की संभावना जताई है. इसके अलावा नौ जिलों में झमाझम बार‍िश तो 10 से अधिक जिलों में गरज और चमक के साथ छिटपुट बारिश होने के आसार हैं.

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो