Saturday 15th of March 2025

होली के बाद बदलेगा प्रदेश का मौसम, इन 42 जिलों में भारी बारिश का अनुमान, जानें ताजा अपडेट

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  March 15th 2025 11:31 AM  |  Updated: March 15th 2025 11:31 AM

होली के बाद बदलेगा प्रदेश का मौसम, इन 42 जिलों में भारी बारिश का अनुमान, जानें ताजा अपडेट

ब्यूरो: UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में होली का त्योहार खत्म होते-होते शाम तक मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला। शुक्रवार दोपहर तेज धूप निकली थी लेकिन जैसे-जैसे दिन ढलता गया, मौसम का मिज़ाज बदलता गया और आसमान में बादल छाने लगे। जिसके बाद कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। रात से ही कई जिलों में बिजली की चमक के साथ-साथ बारिश हो रही है। बारिश से कई इलाकों में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो से तीन दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश या ओलावृष्टि हो सकती है।

 

आज 15 मार्च को पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में गरज और चमक के साथ बारिश की बूंदें पड़ने की संभावना है। इस दौरान कई हल्की बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने का भी अनुमान है। साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। कई इलाकों में ओले गिरने की संभावना भी है। 16 मार्च को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है लेकिन 17 मार्च को पूर्वी यूपी के कई इलाकों में बारिश हो सकती है।

 

यूपी के 42 जिलों में होगी बारिश 

यूपी में आज आगरा, मथुरा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली में कई जगहों पर बारिश हो सकती है, वहीं नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, अलीगढ़, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, संभल, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, कासगंज, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर नगर और कानपुर देहात में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली में ओलावृष्टि का अलर्ट है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network