Sunday 19th of January 2025

UPPSC Pre Exam: आयोग ने पीसीएस परीक्षा की नई तारीख की घोषित, एक शिफ्ट में होगा एग्जाम

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  November 15th 2024 02:50 PM  |  Updated: November 15th 2024 03:29 PM

UPPSC Pre Exam: आयोग ने पीसीएस परीक्षा की नई तारीख की घोषित, एक शिफ्ट में होगा एग्जाम

ब्यूरो: UPPSC Pre Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी है. पीसीएस 24 की प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. पीसीएस 24 की प्री परीक्षा एक ही दिन दो शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी. आयोग ने अभ्यर्थियों के आंदोलन के बाद नई तारीख घोषित कर दी है. 

     

आपको बता दें कि गुरुवार को आयोग ने पीसीएस-प्री परीक्षा एक दिन में करवाने और नॉर्मलाइजेशन लागू न करने की मांग मान ली थी.  हालांकि आरओ-एआरओ परीक्षा के लिए ऐसी घोषणा नहीं की गई थी और इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. पहले पीसीएस परीक्षा 22-23 दिसंबर को होनी थी, लेकिन अब यह एक ही दिन 22 दिसंबर को होगी.

     

नए टाइम टेबल के हिसाब से पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन पहली शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से 11:30 तक किया जाएगा. वहीं दूसरी शिफ्ट में एग्जाम दोपहर 2:30 बजे से 4:30 तक होगा. पहले इस परीक्षा का आयोजन 7 और 8 दिसंबर को दो पालियों में किया जाना था और 22 और 23 दिसंबर 2024 को आरओ/ एआरओ 2023 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाना था. 

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network