ब्यूरो: UP News: यूपीएससी सिविल सेवा 2023 में चयनित 200 आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कैडर अलॉट कर दिया है। इसमें उत्तर प्रदेश की रहने वाली आईपीएस सृष्टि मिश्रा, मुस्कान श्रीवास्तव, मोहम्मद आफताब आलम को होम कैडर अलॉट हुआ है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में सृष्टि की 95वीं, मुस्कान की 98वीं और आफताब की 512वीं रैंक थी।
22 साल की सृष्टि मिश्रा ने यूपीएससी परीक्षा को पहले प्रयास में ही पास कर लिया था। वह प्रदेश के जौनपुर जिले के सरपहां क्षेत्र के पिपरौल की रहने वाली हैं। उनके पिता आदर्श मिश्र भारतीय विदेश सेवा में अधिकारी हैं। सृष्टि ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स में बीए ऑनर्स किया है।
यूपीएससी 2023 में 98वीं रैंक लाने वाली आईपीएस मुस्कान श्रीवास्तव यूपी के गोंडा की रहने वाली हैं। उन्होंने परीक्षा की तैयारी घर पर रहकर ऑनलाइन की थी। मुस्कान ने भी पहली कोशिश में ही यूपीएससी परीक्षा पास कर ली। बता दें कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले जयबिंद कुमार गुप्ता को भी होम कैडर मिला है। यूपीएससी 2023 में उनकी 557वीं रैंक थी। इसके अलावा 583 रैंक पाने वाले अंकित बंसल, 686 रैंक पर आए प्रदीप कुमार, 702 रैंक वाले सम्यक चौधरी को भी होम कैडर अलॉट हुआ है।
200 में से 25 आईपीएस राजस्थान के हैं। गृह मंत्रालय की ओर से जिन 200 आईपीएस अधिकारियों को कैडर अलॉट किया गया है, उनमें से 25 अधिकारी राजस्थान के रहने वाले हैं। बता दें कि राजस्थान में आईपीएस का 222 अधिकारियों का कैडर है। वर्तमान में 206 कार्यरत हैं।