ब्यूरो: UP: उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होगा। विधानसभा और विधान परिषद सचिवालय की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। हाल ही में हुए उपचुनाव, बहराइच दंगे और संभल हिंसा की घटना के बाद हो रहे सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं।
विधानसभा सत्र में एक तरफ सरकार की ओर से "बंटेंगे तो कटेंगे" का नारा बुलंद किया जाएगा, वहीं विपक्ष की तरफ से संभल और बहराइच की घटना को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की जाएगी। सदन में इस बार नसीम सोलंकी, रामवीर सिंह समेत कई नए चेहरे भी नजर आएंगे।