Monday 12th of January 2026

उत्तर प्रदेश के इस जिले में बन रहा राज्य का पहला ग्लास स्काईवॉक, यहां पढ़ें खासियतें

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  September 01st 2023 06:19 PM  |  Updated: September 01st 2023 06:19 PM

उत्तर प्रदेश के इस जिले में बन रहा राज्य का पहला ग्लास स्काईवॉक, यहां पढ़ें खासियतें

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में प्रदेश का पहला ग्लास स्काईवॉक बन रहा है. कांच के इस पुल पर चलते हुए लोग अपने पैरों के नीचे आराम से देख सकेंगे.

जानकारी के मुताबिक, इसे चित्रकूट में तुलसी झरने पर बनाया जा रहा है, जिसे शबरी झरना भी कहा जाता है. 'धनुष' आकार के स्काईवॉक का निर्माण 3.70 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. यही नहीं इसी के साथ ही अन्य आकर्षणों में रॉक गार्डन, रेस्तरां और हर्बल प्लांट पार्क भी निर्माणाधीन हैं. 

इस बारे में बताते हुए रानीपुर टाइगर रिजर्व के उप निदेशक पीके त्रिपाठी ने बताया कि तुलसी जल प्रपात में बिहार प्रांत के राजगीर के तर्ज में स्काई वॉक ब्रिज का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

लाजमी सी बात है कि इस स्काई वॉक ब्रिज के बनने से यूपी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और सरकार का भी यही उद्देश्य है. ये ब्रिज आधुनिक सुविधाओं से लैस है. यहां अन्य आकर्षणों में रॉक गार्डन, रेस्तरां और हर्बल प्लांट पार्क भी निर्माणाधीन हैं.

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network