Thursday 21st of November 2024

योगी के वन मंत्री देख रहे थे स्मार्ट इक्विपमेंट का डेमो, बटन दबाते ही हुआ ब्लास्ट, बाल-बाल बचे मंत्री

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shivesh jha  |  March 21st 2023 08:15 AM  |  Updated: March 21st 2023 08:15 AM

योगी के वन मंत्री देख रहे थे स्मार्ट इक्विपमेंट का डेमो, बटन दबाते ही हुआ ब्लास्ट, बाल-बाल बचे मंत्री

उत्तर प्रदेश के वन मंत्री डॉ अरुण कुमार रविवार को बरेली में एक विस्फोट में बाल-बाल बचे जबकि एक सरकारी कर्मचारी घायल हो गया। घटना उस वक्त घटी जब भूमिगत बिजली लाइनों का आकलन करने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा प्रदान किए गए उपकरणों का प्रदर्शन चल रहा था। प्रदर्शन में अरुण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। 

घटना में लाइनमैन और वन मंत्री के साथ आया एक शख्स झुलस गया। मंत्री लाइनमैन को घायल देखकर तेजी से दौड़कर आगे आए और उसे उठाया।दोनों को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही वन मंत्री ने इस मामले में नाराजगी जाहिर की है। 

घायल लाइनमैन की मदद के लिए डॉ अरुण कुमार आगे आए और उन्हें अस्पताल भेजा गया। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। धमाका जिला आयुक्तों और नगर निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ। 

डीएम शिवकांत दिवेदी ने कहा कि मंत्री एक मशीन का उद्घाटन करने के लिए मौजूद थे, लेकिन मशीन के चालू होते ही एक धमाका हुआ। उन्होंने आगे कहा कि इस बात की जांच के आदेश दिए गए थे कि मंत्री के दौरे से पहले ट्रायल हुआ था या नहीं।

बरेली के जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि हादसे का कारण अर्थिंग टच था। उन्होंने कहा कि हादसे के समय मंत्री के अलावा बरेली की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल के साथ ही पश्चिमांचल विद्युत निगम के चीफ इंजीनियर और नगर आयुक्त निशीगुप्त वत्स भी मौजूद थे।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network