Monday 20th of January 2025

'हर काम देश के नाम हो', वाराणसी में सीएम योगी बोले- संत हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठ सकता

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 07th 2024 02:32 PM  |  Updated: December 07th 2024 02:32 PM

'हर काम देश के नाम हो', वाराणसी में सीएम योगी बोले- संत हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठ सकता

ब्यूरो: Varanasi: सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं। सीएम योगी ने आज शनिवार को वाराणसी के स्वर्वेद महामंदिर धाम में आयोजित विहंगम योग संत समाज स्थापना के शताब्दी समारोह में शामिल हुए। सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि हर काम देश के नाम होना चाहिए, देश सुरक्षित तो धर्म भी सुरक्षित। धर्म सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित हैं। 

सीएम योगी ने कहा कि 1888 में बलिया के छोटे से गांव में सद्गुरु सदाफल देव महाराज का अवतरण हुआ। उन्होंने 1924 में विहंगम योग संत समाज की स्थापना की। 

 

संत हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठ सकता-सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि सद्गुरु सदाफल देव महाराज ने आध्यात्मिक अभियान को आगे बढ़ाया और यह भी बताया कि सच्चा योगी संत देश और समाज की परिस्थितियों को देखकर हाथ पर हाथ रखकर बैठा नहीं रह सकता। देश जब गुलाम था तब सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज ने अपनी आध्यात्मिक साधना के साथ विदेशी दासता से मुक्त कराने के लिए आजादी के आंदोलन में भाग लेकर, बंगाल के बैरकपुर से देश के पहले स्वतंत्रता आंदोलन के साथ खुद को जोड़ा। 

 

'पीएम मोदी ने 10 सालों में काशी को बदला'

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र काशी को 10 सालों में बदल दिया है। अब काशी विश्वनाथ धाम, दुनिया का सबसे बड़ा घाट है। यहां हेलिपैड भी है, यहां बड़े से बड़ा कार्यक्रम हो सकता है। 2014 से पहले और बाद में काफी बदलाव आया है। रेल, सड़क और वायुसेवा की कनेक्टिविटी 100 गुना बेहतर हुई है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network