Sat, May 04, 2024

वाराणसी: मुस्लिम पक्ष ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, ASI सर्वे की मीडिया कवरेज पर रोक लगाने की मांग

By  Shagun Kochhar -- August 9th 2023 01:54 PM
वाराणसी: मुस्लिम पक्ष ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, ASI सर्वे की मीडिया कवरेज पर रोक लगाने की मांग

वाराणसी: मुस्लिम पक्ष ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, ASI सर्वे की मीडिया कवरेज पर रोक लगाने की मांग (Photo Credit: File)

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद के एएसआई सर्वे का आज सातवां दिन है. सुबह लगभग 8.30 बजे से ही एएसआई टीम ज्ञानवापी के अलग-अलग हिस्सों का सर्वे कर रही है. वहीं इस बीच मुस्लिम पक्ष जिला अदालत पहुंच गया. मुस्लिम पक्ष ने जिला अदालत में प्रार्थना पत्र सौंपा है.


मीडिया कवरेज पर रोक लगाने की उठाई मांग

दरअसल, मुस्लिम पक्ष ज्ञानवापी परिसर के मीडिया कवरेज को लेकर जिला अदालत पहुंच गया. अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने ज्ञानवापी परिसर के मीडिया कवरेज पर रोक लगाने के लिए जिला जज की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया.


पत्र में क्या लिखा है?

जानकारी के मुताबिक, पत्र में कहा गया है कि कोर्ट के आदेश पर एएसआई सर्वे हो रहा है. सर्वे की टीम या उसके किसी अधिकारी की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं दिया गया है, लेकिन सोशल मीडिया, अखबार और चैनल लगातार ख़बरें चला रहे हैं. मुस्लिम पक्ष ने इन खबरों को भ्रामक बता रहा है. उनकी तरफ से कहा गया है कि इससे लोगों पर गलत प्रभाव पड़ेगा, इसलिए इस तरह के समाचारों को प्रकाशित होने से रोका जाए.

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो