फर्रूखाबाद: जनपद औरैया पुलिस द्वारा सर्राफा से 50 किलो चांदी लूटने के मामले में पुलिस इंस्पेक्टर, दरोगा समेत सात लोगों को गिरफ्तार करने का मामला अभी ठंडा ही नहीं हुआ था कि फर्रुखाबाद के कमालगंज थाने में तैनात एक दरोगा का चोरी की मोटरसाइकिल चलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरोगा और पीड़ित की वायरल वीडियो ने मचाया तहलका!
सोशल मीडिया पर दरोगा के बाइक चलाते और पीड़ित की फरियाद का वीडियो वायरल होने से खलबली मच गई. आरोप है कि जिले में चार साल पहले चोरी हुई बाइक से कमालगंज के दरोगा काफी समय से फर्राटा भर रहे हैं.
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव पखना के मजरा मदायन निवासी राघवेंद्र सिंह ने शनिवार को एसपी को प्रार्थना पत्र भेजा है. इसमें बताया कि 15 नवंबर 2019 को लोहिया महिला अस्पताल के बाहर खड़ी उसकी बाइक चोरी हो गई थी. इस मामले में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. विवेचक ने बाइक नहीं बरामद होने पर मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया. वहीं अब पांच साल बाद राघवेंद्र को जानकारी हुई कमालगंज थाने में तैनात दरोगा कैलाश बाबू उसकी चोरी की मोटर साइकिल काफी समय से चला रहे हैं. सोशल मीडिया पर दरोगा के बाइक चलाते हुए वीडियो भी वायरल हो गए.
जानकारी होने पर राघवेंद्र ने अपने परिचित को भेजकर थाने में खड़ी बाइक को दिखवाया. पंजीयन प्रमाण पत्र और बाइक का चेसिस नंबर एक होने पर पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया. हैरत की बात है कि बाइक पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, तो छोड़ो नंबर भी नहीं पड़ा है.
सवालों के घेरे में पुलिस!
वहीं मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि विगत तीन जून को ये बाइक आरपी डिग्री कॉलेज के पास में लावारिस हालत में खड़ी पाई गई थी. जिसे थाने में दाखिल किया गया है.