Monday 5th of January 2026

गड्ढे में फंसी बस को बीजेपी विधायक ने दिया धक्का, गाड़ी से उतरकर बस को बाहर निकलवाया

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 11th 2024 11:52 AM  |  Updated: December 11th 2024 11:52 AM

गड्ढे में फंसी बस को बीजेपी विधायक ने दिया धक्का, गाड़ी से उतरकर बस को बाहर निकलवाया

ब्यूरो: Viral Video: उत्तर प्रदेश के एटा की सदर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक विपिन वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बीजेपी विधायक यूपी रोडवेज की बस को धक्का लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। विधायक विपिन वर्मा एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी रास्ते में उन्होंने रोडवेज बस को गड्ढे में फंसा देखा, जिसके बाद वे अपनी गाड़ी से उतरे और बस को धक्का लगाने लगे। इस दौरान उनका वीडियो किसी ने बना लिया।

 

यह घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है। विपिन वर्मा अपने परिवार के साथ आगरा में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जब उनकी गाड़ी थाना अवागढ़ के वसुंधरा इलाके के पास पहुंची, जहां कासगंज डिपो की रोडवेज बस गड्ढे में फंसी हुई थी। बस आगे की तरफ नहीं बढ़ पा रही थी, जिसकी वजह से गाड़ियों की आवाजाही में काफी दिक्कतें हो रही थीं।

 

विपिन वर्मा ने जब बस को बीच सड़क में फंसा देखा तो वे अपनी गाड़ी से नीचे उतरे और पार्टी कार्यकर्ताओं व सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर बस को धक्का लगाने लगे। जिसके बाद बस आगे की तरफ बढ़ी और बस को साइड करवा दिया।

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network