Wed, Sep 27, 2023

काशी में सावन के पहले सोमवार से गंगा घाट पर चलेगी Water Taxi, हड़ताल पर बैठे नाविक

By  Shagun Kochhar -- July 6th 2023 04:36 PM -- Updated: July 6th 2023 04:37 PM
काशी में सावन के पहले सोमवार से गंगा घाट पर चलेगी Water Taxi, हड़ताल पर बैठे नाविक

काशी में सावन के पहले सोमवार से गंगा घाट पर चलेगी Water Taxi, हड़ताल पर बैठे नाविक (Photo Credit: File)

वाराणसी: आधुनिक चीजों के आने से हमें सुविधा बेशक मिली है, लेकिन आधुनिकता की कारण कई ऐसे लोग है जो बेरोजगार हो गए. यही खतरा सता रहा है वाराणसी के नाविकों को.


दरअसल, जिला प्रशासन नमो घाट और अस्सी घाट के बीच वॉटर टैक्सी का संचालन शुरू करने जा रहा है. सावन के पहले सोमवार से वॉटर टैक्सी का संचालन शुरू होगा. जिसके चलते नाविक समाज बेहद आक्रोशित हैं. इसी के चलते गुरुवार को नावक हड़ताल पर बैठ गए. हड़ताल के चलते 84 घाटों पर नाव नहीं चली.


सावन के पहले सोमवार को शुरू होगी वॉटर टैक्सी

बता दें, 10 वॉटर टैक्स गुजरात के भावनगर से मंगाई गई हैं. वहीं 10 में से दो वाटर टैक्सी चलने के लिए तैयार हैं. वॉटर टैक्सी के लिए अस्सी से नमो घाट, हरिश्चंद्र घाट से मणिकर्णिका घाट और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से अस्सी घाट और नमो घाट तक चार रूट तय किए गए हैं.


वॉटर टैक्सी का विरोध

नाविक समाज का मानना है कि  वॉटर टैक्सी शुरू हो जाने से उनके पेट पर सीधा-सीधा लात लगने वाली है. उन्होंने बताया कि डेढ़ लाख परिवार नाव चलाकर अपना पेट पालते हैं, वहीं वॉटर टैक्सी चलने से नाव का कारोबार खत्म हो जाएगा और वो बेरोजगार हो जाएंगे. जिसके चलते वो प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं.


  • Share

ताजा खबरें

वीडियो