ब्यूरो: UP Assembly Winter Session: बीते सोमवार को कांग्रेस महासचिव और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा संसद में फिलीस्तीन के लोगों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए एक हैंडबैग लेकर संसद पहुंचीं। प्रियंका गांधी की तरफ से उठाए गए इस कदम पर खूब चर्चा हो रही है। कल से अब तक कई प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में इस कदम को लेकर प्रियंका पर जमकर निशाना साधा है।
सीएम योगी ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कल कांग्रेस नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थीं, जबकि हम यूपी के नौजवानों को इजराइल भेज रहे हैं। यूपी में अब तक लगभग 56 हजार से अधिक युवा इजराइल गए हैं। निर्माण कार्य के लिए उन्हें रहने-खाने की फ्री व्यवस्था और डेढ़ लाख महीने की तनख्वाह मिल रही है।