Friday 22nd of November 2024

क्यों होता है कैंसर? जानें इसकी क्या वजह बताते हैं डॉक्टर्स

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  June 12th 2023 07:31 PM  |  Updated: June 12th 2023 07:31 PM

क्यों होता है कैंसर? जानें इसकी क्या वजह बताते हैं डॉक्टर्स

लखनऊ: सोमवार को लोकभवन में हेड कैंसर सर्जन एवं टाटा मेमोरियल सेंटर मुंबई के उप निदेशक प्रो. पंकज चतुर्वेदी ने 'कैंसर पर जीत' विषयक कार्यक्षमता वृद्धि व्याख्यानमाला का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कैंसर के कारण जानना बहुत जरूरी है। 20 प्रतिशत कैंसर के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ब्लड-बोन आदि कैंसर क्यों होता, यह बहुत से लोगों को नहीं मालूम। 

क्यों होता है कैंसर?

उन्होंने बताया कि 10 प्रतिशत कैंसर स्वच्छता पर आधारित हैं। 40 फीसदी कैंसर के कारण तंबाकू, शराब, पान मसाला आदि हैं। 4 प्रतिशत कैंसर जेनेटिक हैं। हालांकि समाज में इसके बारे में गलत धारणा है। कुछ ही कैंसर जेनेटिक होते हैं। प्रो. चतुर्वेदी ने कहा कि यूपी के वाराणसी में 70 हजार मरीजों का इलाज हो चुका है और प्रतिवर्ष 25 हजार मरीज वहां पंजीकृत हो रहे हैं। हमने सोचा था कि इस अस्पताल के बनने से मुंबई में यूपी के मरीजों की कमी होगी पर ऐसा नहीं हुआ।  

पुरुषों में सर्वाधिक माउथ कैंसर

उन्होंने बताया कि अर्बन एरिया में महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के सर्वाधिक मरीज मिलते हैं, फिर सर्वाइकल कैंसर के। ग्रामीण एरिया में सर्वाधिक मरीज सर्वाइकल कैंसर की मिलती हैं, फिर ब्रेस्ट कैंसर की मरीज मिलती हैं। एक यूनिक कैंसर सिर्फ यूपी में होता है। गंगा के किनारे व आसपास वालों में होता है। यह भारत के अलावा चिलेइ (साउथ अमेरिका) में गाल ब्लैडर कैंसर होता है। हम भी इस पर शोध कर रहे हैं। अभी तक इसका कारण समझ में नहीं आए। पुरुषों में सबसे अधिक माउथ कैंसर होता है, फिर लंग कैंसर होता है। फिर जियोग्राफिकल एरिया के हिसाब से धीरे-धीरे स्टमक, कोलरेक्टर कैंसर आदि होता है। कैंसर जीवन शैली के ऊपर निर्भर होता है। 

मुख्य सचिव ने जताया आभार

मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने कहा कि प्रो. चतुर्वेदी देश में कैंसर से जुड़ी बड़ी हस्ती हैं। उन्होंने बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर अपनी बात रखीं। दुनिया में 200 से अधिक महत्वपूर्ण शोध व लेख छपे हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि हर परिवार में कैंसर बड़ी समस्या बन चुकी है। आपने सरल तरीके से निजात का तरीका समझाया। मुझे सोचकर आश्चर्य हुआ कि परिवार कैसा भी हो, लेकिन कैंसर की बात सुन स्ट्रेस आ जाता है। आपने कहा कि पहले स्टेज में जानकारी मिल गई तो 15 मिनट में इलाज हो जाता है। मुख्य सचिव ने कहा कि इस कार्यक्रम की शुरुआत करने का उद्देश्य था कि जो शासकीय सेवा में लगे लोगों की बड़ी जिम्मेदारी होती है। हमारे निर्णय तमाम लोगों के जीवन पर असर डालते हैं। हमारा प्रदेश व देश तेजी से बदल रहा है। मुख्य सचिव ने प्रो. चतुर्वेदी का आभार जताया। प्रमुख सचिव के. रवींद्र नायक ने अतिथि का स्वागत किया।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network