Wednesday 22nd of January 2025

योगी कैबिनेट की महाकुंभ में बैठक कल, मंत्रियों संग CM लगाएंगे संगम में डुबकी

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  January 21st 2025 06:20 PM  |  Updated: January 21st 2025 06:20 PM

योगी कैबिनेट की महाकुंभ में बैठक कल, मंत्रियों संग CM लगाएंगे संगम में डुबकी

ब्यूरो: Mahakumbh: प्रयागराज में दुनिया भर के श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं। बुधवार, 22 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक होगी। इस बैठक में योगी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है।

इस कैबिनेट बैठक में प्रदेश को कई सौगात देने वाली योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद सीएम योगी पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम की पावन धारा में डुबकी भी लगाएंगे। इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

 

पहले यह बैठक मेला प्राधिकरण के सभागार में होनी थी, लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बाद में बैठक का स्थान बदल दिया गया है। बैठक के बाद सभी मंत्री अरैल वीआईपी घाट से मोटर बोट के जरिए संगम जाएंगे। यहां सीएम योगी समेत सभी मंत्री पूजन करेंगे, जिसके बाद संगम तट पर बनी जेटी के जरिए त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, जयवीर सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी, धर्मपाल, नंदगोपाल नंदी और अनिल राजभर समेत सभी 21 मंत्री, स्वतंत्र प्रभार मंत्री और राज्यमंत्री सहित कुल 54 मंत्री कैबिनेट बैठक में शामिल होने के बाद विधिवत संगम में स्नान करेंगे।

  

2019 में भी किया था स्नान

सीएम योगी ने साल 2019 के कुंभ मेले में भी अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम में डुबकी लगाई थी। तब सीएम योगी के साथ अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि और अन्य साधु-संतों ने भी संगम में स्नान किया था।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network