ब्यूरो: UP News: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीडी रेशियों व मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा की। बैठक में वरिष्ठ अधिकारी, बैंकर्स कमेटी से जुड़े लोग भी मौजूद रहे। बैठक में सीएम योगी ने कहा कि नए वित्तीय वर्ष में सीडी रेशियो 67 से 70 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य लेकर प्रयास किया जाना चाहिए।
सीएम योगी उद्यमी विकास अभियान की वर्तमान स्थिति से अवगत होते हुए कहा कि हमारे युवाओं के पास विजन और इनोवेशन के साथ आगे बढ़ने का सामर्थ्य है। बैंकों के सहयोग से राज्य सरकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के जरिए युवाओं को पूंजी उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है, जिससे युवा नए भारत के नए उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा की तरफ आगे बढ़ सकें। युवाओं को इस अभियान से जुड़ने पर ट्रेनिंग कराई जाएगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस योजना के बारे में कहा कि देश के सबसे ज्यादा आबाद प्रदेश के युवाओं की असीमित क्षमता को गति देने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की शुरुआत 24 जनवरी 2025 को की गई थी। इसके जरिए एक साल में स्किल प्राप्त कम से कम एक लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है। इस अभियान से उत्पाद और सेवा क्षेत्र में एक लाख नई इकाइयां स्थापित होंगी।
बता दें कि अभियान के तहत प्रत्येक लाभार्थी युवा को पांच लाख रुपये तक ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। दूसरे चरण में यह धनराशि 10 लाख रुपये तक की होगी। इस योजना के अंतर्गत एक माह में ही लगभग ढाई लाख पंजीकरण किए जा चुके हैं, जिनमें 93 हजार से अधिक आवेदन बैंकों को प्रेषित किए गए हैं। बैंकों द्वारा 9013 युवाओं को 348 करोड़ रुपये के ऋण प्रदान भी किए जा चुके हैं।