Sunday 16th of March 2025

अब नहीं लगाने पड़ेंगे बिजली विभाग के चक्कर, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला! घर बैठे मिलेगी ये सुविधा

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  March 16th 2025 11:00 AM  |  Updated: March 16th 2025 11:00 AM

अब नहीं लगाने पड़ेंगे बिजली विभाग के चक्कर, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला! घर बैठे मिलेगी ये सुविधा

ब्यूरो: UP News: प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। जिसके तहत बिजली लोड बढ़ाने की पूरी प्रक्रिया डिजिटल होगी। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने इस नई सुविधा की शुरुआत की है, जिससे उपभोक्ताओं को बिजली विभाग के दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर बिजली लोड बढ़वाया जा सकेगा।

बता दें कि बिजली लोड बढ़ाने के लिए अभी तक बिजली दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे। फॉर्म भरने, दस्तावेज जमा करने और कई बार अधिकारियों से मिलने में न केवल समय लगता था, बल्कि कई बार अनावश्यक परेशानी का भी सामना करना पड़ता था। लेकिन अब यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी, जिससे उपभोक्ताओं का समय बचेगा और कार्य में पारदर्शिता आएगी।

 

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?

उपभोक्ताओं को UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट www.uppcl.org पर जाना होगा।  

वेबसाइट पर “लोड परिवर्तन अनुरोध” (Load Change Request) के लिंक पर क्लिक करना होगा।  

अपनी उपभोक्ता संख्या (Consumer Number) दर्ज करने के बाद आवेदन फॉर्म भरना होगा।  

आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद ऑनलाइन आवेदन सबमिट किया जा सकता है।  

आवेदन की स्थिति भी उपभोक्ता ऑनलाइन ही ट्रैक कर सकेंगे।

 

प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को फायदा  

इस नई व्यवस्था से उत्तर प्रदेश के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। अब उन्हें बिजली विभाग के कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने होंगे और वे आसानी से अपना लोड बढ़वा सकेंगे। खासतौर पर छोटे उद्योगों, दुकानदारों और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए यह सुविधा काफी फायदेमंद साबित होगी।

 

योगी सरकार प्रदेश को डिजिटल सेवाओं से जोड़ने के लिए लगातार नई पहल कर रही है। पहले बिजली कनेक्शन, बिल भुगतान और अन्य सेवाओं को ऑनलाइन किया गया था। अब लोड बढ़ाने की प्रक्रिया को भी डिजिटल करने से पारदर्शिता बढ़ेगी और भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगी।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network