Thursday 3rd of April 2025

वक्फ बिल को लेकर योगी सरकार की तैयारी; पुलिस छुट्टी पर रोक, अर्धसैनिक बलों का मार्च

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  April 02nd 2025 01:28 PM  |  Updated: April 02nd 2025 01:28 PM

वक्फ बिल को लेकर योगी सरकार की तैयारी; पुलिस छुट्टी पर रोक, अर्धसैनिक बलों का मार्च

ब्यूरो: Lucknow: लोकसभा में आज वक्फ संशोधन बिल पेश हो चुका है। मुस्लिम संगठन हमेशा से वक्फ संशोधन बिल का विरोध करते रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। कानून व्यवस्था का उल्लंघन न हो और अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए योगी सरकार सख्त हो गई है।

आपको बता दें कि यूपी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। उत्तर प्रदेश में अब सभी पुलिसकर्मियों को छुट्टी लेने की अनुमति नहीं है। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने यह निर्देश जारी किया है। इस निर्देश के तहत सभी पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी पर रहना होगा और उन्हें किसी भी तरह की छुट्टी लेने की अनुमति नहीं होगी। उत्तर प्रदेश का हर जिला इस निर्देश के अधीन होगा।

 

लखनऊ में अर्धसैनिक बलों का मार्च

इस बीच यूपी के कई शहरों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों का पैदल मार्च देखने को मिला। संवेदनशील स्थानों पर नजर रखी जा रही है। वक्फ बिल को लेकर संभावित प्रदर्शनों की आशंका को देखते हुए योगी सरकार ने कमर कस ली है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यूपी सरकार और प्रशासन लगातार चौकस है।

 

आपको बता दें कि वक्फ बिल की संवेदनशीलता को देखते हुए प्राचीन लखनऊ के घंटाघर के आसपास पुलिस और अर्धसैनिक बलों का पैदल मार्च हुआ है। वक्फ बिल पेश होने से पहले हापुड़ में भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। यहां भी पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है। संवेदनशील जगहों पर पुलिस की पैनी नजर है। आपको बता दें कि वक्फ बिल का विपक्षी दलों द्वारा भी विरोध किया जा रहा है।

इस मामले में विपक्ष मुस्लिम संगठनों का पूरा समर्थन कर रहा है। आज लोकसभा में इस बिल को पेश किया गया। कल राज्यसभा में भी इस बिल को पेश किया जा सकता है। भाजपा समेत एनडीए और विपक्ष दोनों ने ही अपनी-अपनी रणनीति बना ली है। विपक्षी भारत गठबंधन और एनडीए के बीच इस बिल पर आमने-सामने चर्चा हो रही है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network