Wednesday 8th of January 2025

UP: योगी सरकार ने इस साल की जमकर कमाई, जानिए कितने करोड़ बढ़ा राजस्व?

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  January 07th 2025 02:55 PM  |  Updated: January 07th 2025 02:55 PM

UP: योगी सरकार ने इस साल की जमकर कमाई, जानिए कितने करोड़ बढ़ा राजस्व?

ब्यूरो: UP: उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते दिसंबर को जमकर कमाई की। पिछले साल के मुकाबले प्रदेश सरकार के रेवेन्यू में इस बार जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर में सरकार खजाने में 17,605.32 करोड़ रुपये आए, जो पिछले साल की तुलना में कहीं ज्यादा है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सरकार की कमाई बढ़ने से विकास कार्यों पर और ज्यादा ध्यान दिया जा सकेगा, इससे प्रदेश के आम लोगों को फायदा होगा।

 

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि राज्य सरकार को मिले राजस्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पिछले साल 23-24 वित्त वर्ष दिसंबर महीने में सरकार को 16,628.18 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी, लेकिन इस बार 2024-25 वित्तीय वर्ष में दिसंबर महीने में सरकार को 17,605.32 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला, जो पिछले साल के मुकाबले 977.14 करोड़ रुपये ज्यादा का राजस्व मिला है।

 

इस साल प्रदेश सरकार ने जमकर की कमाई

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा है कि जीएसटी के अंतर्गत 2024 के दिसंबर में सरकार को 6,342.68 करोड़ रुपये मिले, जबकि पिछले साल 2023 के दिसंबर में जीएसटी के तहत 6,239.81 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। यूपी सरकार को 2023 में वैट से 2,861.37 करोड़ रुपये मिले थे, जो 2024 दिसंबर में वैट के तहत मिला राजस्व बढ़कर 3,105.91 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। 2023 दिसंबर में सरकार ने आबकारी मद से 3,776.32 करोड़ रुपये कमाए थे, जो 2024 दिसंबर में बढ़कर 4,141.76 करोड़ रुपये रहा। इसी तरह प्रदेश सरकार ने अलग-अलग राजस्व क्षेत्रों से जमकर कमाई की है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network