Saturday 5th of April 2025

UP News: हर जिले की 100 छात्राएं बनेंगी DM और SP, योगी सरकार के मिशन शक्ति अभियान के तहत मिलेगा एक दिन का मौका

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  October 09th 2024 12:51 PM  |  Updated: October 09th 2024 12:51 PM

UP News: हर जिले की 100 छात्राएं बनेंगी DM और SP, योगी सरकार के मिशन शक्ति अभियान के तहत मिलेगा एक दिन का मौका

ब्यूरो:  Uttar Pradesh News: योगी सरकार के 'मिशन शक्ति 5.0' (UP Mission Shakti 5.0 Scheme) अभियान को मजबूत करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने बड़ी पहल की है। राज्य के बोर्ड और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबी) की छात्राओं को प्रशासनिक कार्यों और जिम्मेदारियों से परिचित कराने और उनमें आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल विकसित करने के लिए उन्हें एक दिन के लिए सरकारी कर्मचारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा। वे अधिकारी की कुर्सी पर बैठेंगी, लोगों की समस्याएं सुनेंगी। यूपी सरकार छात्राओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल विकसित करने के उद्देश्य से यह पहल कर रही है। प्रत्येक जिले की 100 स्कूली छात्राओं को यह अवसर मिलेगा। कुल 7,500 छात्राओं को अधिकारी बनने का मौका मिलेगा।

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों में प्रशासनिक और नेतृत्व कौशल विकसित करना है। छात्राओं को डीएम, सीडीओ, डीआईओएस, बीएसए और बीईओ जैसे पदों पर एक दिन के लिए नियुक्त किया जाएगा। चयन के दौरान उन छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी जो पढ़ाई में बेहतर हों और उनमें नेतृत्व के गुण हों। सभी जातियों, वर्गों एवं श्रेणियों की छात्राओं को समान अवसर दिए जाएंगे। बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें प्रशासनिक कार्यों की बुनियादी जानकारी देने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

कुछ छात्राएं पहले भी बन चुकी हैं एक दिन के लिए डीएम

सीएम योगी के आदेश के बाद संभल जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा शालू और कासगंज की जिला टॉपर भूमिका को पहले ही एक दिन के लिए डीएम बनने का मौका दिया जा चुका है। इसी तरह चित्रकूट के कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्रा मनोरमा पटेल को एक दिन के लिए डीआईओएस बनाया गया था और चित्रकूट की छात्रा पारो को एक दिन के लिए बीएसए बनाया गया था।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network