Budget 2025 Live: नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खबर, 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं
Feb 1, 2025 12:59 PM
इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव से कितना फायदा?
12 लाख रुपए की आमदनी वाले को टैक्स में 80 हजार रुपए का फायदा
16 लाख रुपए की आमदनी वाले को टैक्स में 50 हजार रुपए का फायदा
18 लाख रुपए की आमदनी वाले को टैक्स में 70 हजार रुपए का फायदा
20 लाख रुपए की आमदनी वाले को 90 हजार रुपए का फायदा
25 लाख रुपए की आमदनी वाले को 1 लाख दस हजार रुपए का फायदा
50 लाख रुपए की आमदनी वाले को भी एक लाख दस हजार रुपए का फायदा
Feb 1, 2025 12:21 PM
12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कोई कर टैक्स नहीं- वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, " मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा।"
Feb 1, 2025 12:18 PM
12 लाख रुपए तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं
निर्मला सीतारमण के बजट में इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत मिली है। अब सालाना 12 लाख रुपए तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। वहीं अब पिछले 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे। सीनियर सिटीजंस के लिए TDS की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है।
Feb 1, 2025 12:09 PM
7 टैरिफ रेट को हटाने का फैसला
सरकार ने 7 टैरिफ रेट को हटाने का फैसला किया गया है। 8 टैरिफ रेट ही रह जाएंगे। सोशल वेलफेयर सरचार्ज हटाने का प्रस्ताव दिया गया है।
Feb 1, 2025 12:04 PM
गंभीर बीमारियों की 36 दवाएं ड्यूटी फ्री
निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म कर दिया जाएगा। सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे। कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी। 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5% कर दी जाएगी।
Feb 1, 2025 12:01 PM
सभी सरकारी स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी
वित्त मंत्री ने कहा कि डिजिटल शिक्षण संसाधनों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।
Feb 1, 2025 12:00 PM
पीएम रिसर्च फेलोशिप स्कीम की घोषणा
पीएम रिसर्च फेलोशिप स्कीम के तहत अगले 5 सालों में 10 हजार फेलोशप दी जाएगी। इस PM Reasearch Fellowship का फायदा आईआईटी और आईआईएससी के छात्रों को टेक्नोलॉजी सेक्टर में रिसर्च के लिए मिलेगा।
Feb 1, 2025 11:59 AM
अगले 3 साल में सभी जिलों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे
वित्त मंत्री ने बताया, 'इंश्योरेंस सेक्टर के लिए FDI को 74% से बढ़ाकर 100% कर दिया जाएगा। यह सुविधा उन कंपनियों के लिए होगी, जो पूरा प्रीमियम इंडिया में इन्वेस्ट करेगी।'
'अगले 3 साल में सभी जिलों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे। 2025-26 में ही ऐसे 200 सेंटर बनाए जाएंगे।'
'देश को खिलौनों के लिए बड़ा केंद्र बनाने के लिए नेशनल एक्शन प्लान बनाया जाएगा। हम क्लस्टर्स का डेवलपमेंट करेंगे। स्किल और मैन्युफैक्चरिंग के लिए इको सिस्टम बनाया जाएगा। इससे हाईक्वालिटी, अनोखे, इनोवेटिव और लंबा चलने वाले खिलौने बनेंगे।'
'अगले 3 साल में सभी जिलों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे। 2025-26 में ही ऐसे 200 सेंटर बनाए जाएंगे।'
Feb 1, 2025 11:54 AM
न्यू इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते लाया जाएगा।
वित्त मंत्री ने बताया, निर्यात के क्षेत्र में हम योजना शुरू करेंगे। एमएसएमई को विदेशों में टैरिफ में सहायता मिलेगी।
न्यू इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते लाया जाएगा। इन डायरेक्ट टैक्स रिफॉर्म को बाद में बताएंगे।
इंश्योरेंस सेक्टर के लिए एफडीआई की सीमा बढ़ाने जा रहे हैं।
पोस्ट पेमेंट बैंक पेमेंट सर्विस ग्रामीण योजनाओं में बढ़ाई जाएगी।
केवाई सी प्रोसेस को आसान किया जाएगा। इसके लिए नई व्यवस्था इसी साल शुरू होगी। कंपनी मर्जर के लिए व्यवस्था में तेजी लाई जाएगी।
पिछले 10 साल में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हमने सुधार किया है। हाईलेवल कमेटी सुधार के लिए बनाई जाएगी। इससे लाइसेंस और मंजूरी मिलने की व्यवस्था पर नजर ऱखी जाएगी।
जन विश्वास एक्ट 2023 के तहत 180 लीगल प्रोविजन को डी क्रिमिनिलाइज किया गया है।
Feb 1, 2025 11:46 AM
50 पर्यटन स्थलों को डेवलप करेगी सरकार
वित्त मंत्री ने बताया, 50 पर्यटन स्थलों को राज्यों की भागीदारी से डेवलप करेंगे। रोजगार प्रेरित विकास के लिए आतिथ्य प्रबंधन संस्थानों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित होंगे। होम स्टे के लिए मुद्रा ऋण, यात्रा और संपर्क में सुधार करना। वीजा शुल्क में छूट के साथ ईवीजा को और बढ़ाना। चिकित्सा पर्यटन और स्वास्थ्य लाभ को बढ़ावा दिया जाएगा। अनुसंधान, विकास और इनोवेशन 20 हजार करोड़ का बजट है।
Feb 1, 2025 11:45 AM
उडान क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ाई, 88 एयरपोर्ट जोड़े
वित्त मंत्री ने बताया कि उडान क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के तहत 1.5 करोड़ लोगों को प्लेन में यात्रा का सपना पूरा किया। 88 एयरपोर्ट जोड़े गए हैं। स्कीम को संशोधित किया जाएगा। 120 नए गंतव्यों तक क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी। 1 हजार करोड़ लोगों को हवाई जहाज से यात्रा करने का मौका मिलेगा। बिहार में 3 ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट दिए जाएंगे। पटना, बेहटा एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाने से अलग होंगे।
Feb 1, 2025 11:42 AM
शहरों को विकसित बनाने के प्रस्तावों को क्रियान्वित करने के लिए एक लाख करोड़ रुपए का शहरी चुनौती कोष
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "सरकार शहरों को विकास केन्द्र बनाने के प्रस्तावों को क्रियान्वित करने के लिए एक लाख करोड़ रुपए का शहरी चुनौती कोष स्थापित करेगी।"
Feb 1, 2025 11:41 AM
20 हजार करोड़ के बजट से परमाणु ऊर्जा मिशन
सरकार शहरी गरीबों और कमजोर समूहों को सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रही है। शहरी कामगारों की आय बढ़ाने के लिए योजना लाएंगे। पीएम स्वनिधि से 68 लाख को फायदा मिला है।
उनके पहचान पत्रों और ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था मिलेगी। 1 करोड़ कामगारों को फायदा मिलेगा। आरोग्य योजना के तहत इन्हें लाभ मिलेगा।
Feb 1, 2025 11:39 AM
स्टार्टअप के लिए बड़ी घोषणा
ऋण तक पहुंच में सुधार करने के लिए, क्रेडिट गारंटी कवर को बढ़ाया जाएगा।
सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए 5 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये तक, जिससे अगले 5 वर्षों में 1.5 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त ऋण मिलेगा।
स्टार्टअप के लिए, 10 करोड़ रुपये से 20 करोड़ रुपये तक, 27 फोकस क्षेत्रों में ऋण के लिए गारंटी शुल्क को 1% तक कम किया जा रहा है, जो कि आत्मनिर्भर भारत के लिए महत्वपूर्ण हैं
Feb 1, 2025 11:37 AM
बजट ऐलान- मेडिकल कॉलेज में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें जोड़ी जाएंगी
वित्त मंत्री ने कहा '6 हजार 500 विद्यार्थियों की सीटें बढ़ाई जाएंगी। आईआईटी पटना में सुविधाओं को बढ़ावा दिया जाएगा। 500 करोड़ के बजट में एआई के लिए एक संस्थान की स्थापना की जाएगी।'
'मेडिकल कॉलेज में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें जोड़ी जाएंगी। अगले साल मेडिकल कॉलेज में 10 हजार सीटें जोड़ी जाएंगी।'
'सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर की सुविधा देगी। 2025-26 में 200 केंद्र बनाए जाएंगे।'
'शहरी मजदूरों के हालात सुधारने के लिए स्ट्रीट वेंडर्स के लिए चल रही पीएम स्वनिधि स्कीम की लोन लिमिट बढ़कर 30 हजार रुपए होगी।'
'स्कूल और उच्चतर शिक्षा के लिए भारतीय भाषा में पुस्तकें उपलब्ध कराएंगे। राष्ट्रीय कौशल उत्कृष्टता केंद्र पिछली योजनाओं पर काम करते हुए 5 राष्ट्रीय कौशल केंद्र स्थापित किए जाएंगे। आईआईटी में क्षमता का विस्तार किया जाएगा। 23 आईआईटी में शिक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है।'
Feb 1, 2025 11:31 AM
आईआईटी पटना में सुविधाओं को बढ़ावा दिया जाएगा
6 हजार 500 विद्यार्थियों की सीटें बढ़ाई जाएंगी। आईआईटी पटना में सुविधाओं को बढ़ावा दिया जाएगा। 500 करोड़ के बजट में एआई के लिए एक संस्थान की स्थापना की जाएगी।
अगले 5 साल में 75 हजार सीटें जोड़ी जाएंगी। अगले साल मेडिकल कॉलेज में 10 हजार सीटें जोड़ी जाएंगी।
Feb 1, 2025 11:29 AM
यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए बड़ा कदम
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए, हमारी सरकार ने पूर्वी क्षेत्र में 3 निष्क्रिय यूरिया संयंत्रों को फिर से खोला है। यूरिया आपूर्ति को बढ़ाने के लिए असम के नामरूप में 12.7 लाख मीट्रिक टन की वार्षिक क्षमता वाला एक संयंत्र स्थापित किया जाएगा।"
Feb 1, 2025 11:27 AM
बजट 5 क्षेत्रों पर फोकस है- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
विकास में तेजी लाना
सुरक्षित समावेशी विकास
निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देना
घरेलू खर्च में वृद्धि
भारत के उभरते मध्यम वर्ग की खर्च करने की शक्ति को बढ़ाना
Feb 1, 2025 11:26 AM
सूक्ष्म उद्यमों के लिए बड़ी घोषणा
सूक्ष्म उद्यमों के लिए 5 लाख की सीमा वाले विशेष अनुकूल क्रेडिट कार्ड शुरू करेंगे। पहले वर्ष में 10 लाख कार्ड जारी किए जाएंगे। स्टार्टअप के लिए एआईएप को 91 हजार करोड़ से ज्यादा सबमिशन मिले हैं। 10 हजार करोड़ का नया अंशदान करेंगे।
भारत के फुटवियर और लेदर क्षेत्र के लिए सहायता के अलावा बिना लेदर वाले फुटवियर के लिए योजना है। 22 लाख रोजगार और 4 लाख करोड़ का कारोबार और 1.1 लाख करोड़ से ज्यादा निर्यात की उम्मीद है।
Feb 1, 2025 11:25 AM
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणा
Feb 1, 2025 11:24 AM
किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर 5 लाख की गई
किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों आदि को क्रेडिट मिलता है। इसकी सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी जाएगी।
Feb 1, 2025 11:23 AM
राष्ट्रीय उच्च पैदावार बीज मिशन की होगी शुरुआत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की, राष्ट्रीय उच्च पैदावार बीज मिशन चलाएंगे
- मछली पालन में भारत दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। 60 हजार करोड़ का मार्केट है। अंडमान, निकोबार और गहरे समुद्र में मछली पकड़ने को बढ़ावा देगी।
- कपास उत्पादकता मिशन के तहत उत्पादकता में पर्याप्त बढ़ोतरी होगी और कपास के लंबे रेशे वाली किस्मों को बढ़ावा दिया जाएगा। किसानों की आमदनी को बढ़त मिलेगी।
- राष्ट्रीय उच्च पैदावार बीज मिशन चलाएंगे। अनुसंधान, उच्च पैदावार, बीजों की 100 से अधिक किस्मों को उपलब्ध कराएंगे।
ब्यूरो: Budget 2025 Live: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार बजट पेश कर रही हैं। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने महाकुंभ भगदड़ पर चर्चा को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। जैसे ही वित्त मंत्री ने भाषण शुरू किया, विपक्ष ने नारेबाजी की और बजट का बहिष्कार किया।
इससे पहले वितमंत्री सुबह 8:45 बजे अपने आवास से वित्त मंत्रालय पहुंचीं। मंत्रालय में आधे घंटे रुकने के बाद वह राष्ट्रपति भवन गईं। वहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बजट की कॉपी सौंपी।
केंद्रीय बजट के महत्वपूर्ण बिंदु
- 1-गरीब,महिला, युवा, कृषि के विकास पर किसानों के विकास पर सबसे ज्यादा ध्यान
- 2:- पहली बार सरकार ने गीक्स वर्कर यानी जोमैटो swigi और दूसरे तमाम डिलीवरी कंपनियों में काम करने वाले लोगों को सामाजिक सुरक्षा में ले लिया है उनका भी आई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड होगा
- 3:-ग्रामीण विकास और मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र को विकास पर सबसे ज्यादा जोर दिया जाएगा
- 4:- भारत को विश्व का खिलौने का केंद्र बनाया जाएगा इसके लिए एक खिलौना पॉलिसी सरकार लाएगी और मेड इन इंडिया खिलौने को पूरे दुनिया में कैसे बढ़ाया जाए इस पर काम होगा
- 5:- फाइनेंशियल सेक्टर में बहुत ज्यादा रिफॉर्मर लाया जाएगा
- 6:- 100 जिलो में धन-धान्य योजना की शुरुआत होगी
- 7:- दलहन के उत्पादन को बढ़ाने के लिए अरहर यानी तुवेर उड़द और मसूर दाल के लिए 6 वर्ष का एक स्पेशल मिशन चलाया जाएगा
- 8:- बिहार में मखाना बोर्ड बनाया जाएगा जो मखाना की खेती में काम करने वाले किसानों के भलाई के लिए काम करेगा
- 9:- केंद्रीय एजेंसी अब चार साल तक दाल की खरीदी करेंगे
- 10:-साग भाजी सब्जी और फल के उत्पादन के लिए राज्यों के साथ मिलकर नई योजना बनाई जाएगी
- 11:-मरीन सेक्टर का विकास किया जाएगा
- 12:- किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख की जाएगी
- 13:- असम में यूरिया की फैक्ट्री लगाई जाएगी
- 14:- INDIA POST इंडिया पोस्ट को सबसे बड़ा लॉजिस्टिक संस्था बनाया जाएगा
- 15:- छोटी कंपनियों के लिए स्पेशल क्रेडिट कार्ड लांच किया जाएगा
- 16:- खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता का प्रयास किया जाएगा
- 17:- फुटवियर जूता और लेदर के लिए खास योजना लाई जाएगी
- 18:-पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए खास योजना लाई जाएगी
- 19:-लेदर स्कीम के द्वारा 22 लाख नए रोजगार उत्पन्न किए जाएंगे
- 20:- नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन की शुरुआत की जाएगी
- 21:-पढ़ाई में भारतीय भाषाओं को ज्यादा महत्व दिया जाएगा
- 22:-आईआईटी इंस्टिट्यूट की संख्या बढ़ाई जाएगी और 5 वर्ष में मेडिकल में 75000 नई सीटे बढ़ाई जाएगी
- 23:- AI के लिए स्पेशल केंद्र बनाए जाएंगे
- 24:- छोटे वर्कर और गिग्स कर्मी के लिए हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम लाई जाएगी
- 25:- छोटे दुकानदारों के लिए यूपीआई लिंक क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे इस यूपीआई लिक क्रेडिट कार्ड की लिमिट 30000 होगी
- 26:-राज्यों को इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए ब्याज मुक्त पैसा दिया जाएगा
- 27:-शहरी विकास के लिए एक लाख करोड़ की फंड की घोषणा की गई
- 28:- 2047 तक ज्यादा से ज्यादा न्यूक्लियर एनर्जी उत्पन्न करने का प्रयास होगा न्यूक्लियर एनर्जी के लिए खास स्कीम लाई जाएगी
- 29:- शिप ब्रेकिंग इंडस्ट्री और इसमें काम करने वाले लोगों के लिए खास योजना लाई जाएगी
- 30:-उड़ान योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा शहरों को जोड़ा जाएगा
- 31:- राज्यों के साथ मिलकर सभी पर्यटक टूरिस्ट स्थल विकसित किए जाएंगे
- 32:- माईनिंग के लिए नई पॉलिसी लाई जाएगी
- 33:-प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए 20000 करोड़ का फंड रखा गया है
- 34:- सभी सरकारी सेकेंडरी स्कूलों को ब्रॉडबैंड से जोड़ा जाएगा
- 35:-एक्सपोर्ट को प्रोत्साहन देने के लिए नई योजना लाई जाएगी
- 36:-भगवान गौतम बुद्ध से जुड़े हुए सभी स्थलों को विकसित किया जाएगा
- 37:- भारतीय लिपियों के संरक्षण के लिए खास योजना लॉन्च की जाएगी
- 38:-अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल लाया जाएगा
- 39:-इंश्योरेंस में 100% एफडीआई लिमिट होगी
- 40:- केवाईसी की प्रक्रिया और सरल बनाई जाएगी
- 41- 36 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी पूरी तरह से खत्म कर दी जाएगी
- 42:- इलेक्ट्रिक सामान पर कस्टम ड्यूटी में बदलाव किया जाएगा
- 43:- लेड और जिंक पर प्राथमिक ड्यूटी नहीं लगेगी
- 44:- क्राफ्ट लेदर पर से ड्यूटी हटा दी जाएगी
- 45:- टीडीएस दरो को और सरल बनाया जाएगा
- 46:-सीनियर सिटीजन को टैक्स में छूट दी जाएगी सीनियर सिटीजन को टैक्स छूट की मर्यादा एक लाख तक की जाएगी
- 47:- भाड़ा पर टीडीएस की लिमिट बढ़कर 6 लाख की जाए की गई है
- 48:- टीडीएस भरने में कोई लेट फीस नहीं लिया जाएगा
- 49:- सबसे बड़ी घोषणा 12 लाख की इनकम तक कोई टैक्स नहीं होगा