Sunday 11th of January 2026

केंद्र सरकार का तोहफा: 14 खरीफ फसलों के MSP में बंपर वृद्धि, सीएम योगी ने PM मोदी का जताया आभार

Reported by: Mangala Tiwari  |  Edited by: Mangala Tiwari  |  May 28th 2025 09:42 PM  |  Updated: May 28th 2025 09:42 PM

केंद्र सरकार का तोहफा: 14 खरीफ फसलों के MSP में बंपर वृद्धि, सीएम योगी ने PM मोदी का जताया आभार

ब्यूरो: केंद्र सरकार ने देश के करोड़ों किसानों के लिए एक बड़ी सौगात की घोषणा की है। सरकार ने 2025-26 के खरीफ सीजन के लिए 14 प्रमुख फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत 2.07 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इस फैसले से धान, ज्वार, बाजरा, मक्का, रागी, दालें, कपास और अन्य फसलों के उत्पादक किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। आइए, इसकी प्रमुख बातें समझते हैं:

MSP क्या है?

न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) वह गारंटीशुदा मूल्य है, जो सरकार किसानों को उनकी फसलों के लिए प्रदान करती है। इसका उद्देश्य किसानों को बाजार में कीमतों के उतार-चढ़ाव से होने वाले नुकसान से बचाना है। यदि बाजार में फसलों के दाम गिरते हैं, तो सरकार MSP पर फसल खरीदती है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार का नीतिगत नियम है कि MSP फसल की उत्पादन लागत से कम से कम 50% अधिक हो। इस बढ़ोतरी के बाद सरकार पर 2.07 लाख करोड़ रुपये का वित्तीय भार आएगा।

खरीफ फसलें कौन-सी हैं?

खरीफ फसलें मानसून के मौसम में बोई जाती हैं, जो आमतौर पर जून-जुलाई में शुरू होती हैं और सितंबर-अक्टूबर में कटाई के लिए तैयार होती हैं। इनमें धान, मक्का, बाजरा, ज्वार, सोयाबीन, मूंगफली, कपास, उड़द, मूंग, अरहर, गन्ना, जूट जैसी फसलें शामिल हैं।

प्रमुख फसलों के नए MSP दरें:

- धान: 2,300 रुपये से बढ़कर 2,369 रुपये प्रति क्विंटल

- धान (A ग्रेड): 2,320 रुपये से बढ़कर 2,389 रुपये

- ज्वार (हाइब्रिड): 3,371 रुपये से बढ़कर 3,699 रुपये

- ज्वार (मालदंडी): 3,421 रुपये से बढ़कर 3,749 रुपये

- बाजरा: 2,625 रुपये से बढ़कर 2,775 रुपये

- रागी: 4,290 रुपये से बढ़कर 4,886 रुपये

- मक्का: 2,225 रुपये से बढ़कर 2,400 रुपये

- तुअर/अरहर: 7,550 रुपये से बढ़कर 8,000 रुपये

- मूंग: 8,682 रुपये से बढ़कर 8,768 रुपये

- उड़द: 7,400 रुपये से बढ़कर 7,800 रुपये

- मूंगफली: 6,783 रुपये से बढ़कर 7,263 रुपये

- सूरजमुखी: 7,280 रुपये से बढ़कर 7,721 रुपये

- सोयाबीन: 4,892 रुपये से बढ़कर 5,328 रुपये

- तिल: 9,267 रुपये से बढ़कर 9,846 रुपये

- रामतिल: 8,717 रुपये से बढ़कर 9,537 रुपये

सीएम योगी ने प्रधानमंत्री का जताया आभार:

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर लिखा कि अन्नदाता किसान साथियों के कल्याण हेतु सतत समर्पित आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट द्वारा विपणन सत्र 2025-26 के लिए 14 खरीफ फसलों की MSP में बढ़ोतरी का निर्णय अभिनंदनीय है। करोड़ों किसान साथियों की आय में वृद्धि को सुनिश्चित करता यह निर्णय 'समृद्ध किसान-सशक्त भारत' की संकल्पना की पूर्ति में मील का पत्थर सिद्ध होगा। आगे उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए लिखा कि ये निर्णय किसान साथियों के जीवन में समृद्धि का उजाला लाने का कार्य करेगा।

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network