पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर क्राइम के अपराधी, PAYTM और QR कोड से लोगों से करते थे ठगी
ब्यूरो: साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन ऐसी वारदातें सामने आती रहती हैं कि जिसमें लोगों के साथ फ्रॉड होता है। इसी कड़ी के चलते पुलिस अधीक्षक सिंहभूम को एक गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर जुबली तालाब रोड स्थित साइबर कैफे सीपीएस सेंटर से एक संदिग्ध साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। संदिग्ध की पहचान अनिकेत कुमार मिश्रा उम्र 25 वर्ष, पिता बासुकीनाथ मिश्रा, सा०- तेलोडीह, थाना- राजधनवार, जिला गिरीडीह के रूप में हुई है।
साइबर कैफे के संचालक PAYTM और QR कोड के माध्यम से साइबर फ्रॉड करते थे। साइबर फ्रॉड कर मंगाए गए 171520 रूपए भी सीपीएस संचालकों से किए गए थे। इसके अलावा इस काम में एक और आरोपी भी शामिल है। जिसकी पहचान छोटू मण्डल, उम्र 25 वर्ष, पिता सुन्दर मण्डल, सा० मरगोडीह, थाना- गाण्डेय, जिला- गिरीडीह के रूप में हुई है। बता दें ये पूरी कार्रवाई एसएचओ प्रवीण कुमार के नेतृत्व में की गई।
आरोपियों से पूछताछ में यह पता चला है कि वह यह फ्रॉड लिंक और लोगों को काम देने के बहाने से करते थे। लक्की ड्रा के नाम से भी लोगों को चूना लगाते थे। जिसके बाद वह PAYTM और QR कोड के जरिए लोगों के एकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर लेते थे और उन्हें पता भी नहीं चलता था।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 171520 रूपए, दो मोबाइल फोन, दो एटीएम, दो कार्डरीडर और एक पेनड्राइव बरामद किया है।