Wednesday 8th of January 2025

महाकुंभ में ब्लास्ट की धमकी देने वाला 11वीं का छात्र गिरफ्तार, कहा था-1000 हिंदुओं को मारेंगे

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  January 07th 2025 11:20 AM  |  Updated: January 07th 2025 11:20 AM

महाकुंभ में ब्लास्ट की धमकी देने वाला 11वीं का छात्र गिरफ्तार, कहा था-1000 हिंदुओं को मारेंगे

ब्यूरो: Mahakumbh News: प्रयागराज महाकुंभ में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यूपी पुलिस ने शनिवार को बिहार के पुर्णिया से आरोपी 11वीं के छात्र को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया है कि दोस्त ने उसे फंसाने के लिए साजिश रची थी।  

आरोपी छात्र ने बताया कि उसका कुछ दिन पहले दोस्त से झगड़ा हो गया। उसे फंसाने के लिए फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और धमकी भरा पोस्ट शेयर कर दिया। फिलहाल, यूपी पुलिस की टीम उसे प्रयागराज लेकर आई है। ATS उससे पूछताछ कर रही है।  

 

आईपी एड्रेस ट्रेस किया  

महाकुंभ मेला कोतवाली थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीमें लगाई गईं। सर्विलांस, आईपी एड्रेस ट्रेस करने पर पता चला कि जिस नंबर से यह आईडी बनाई गई है वो बिहार के पूर्णिया जिले के भवानीपुर शहीदगंज का है। फिर तीन टीमें बिहार पहुंचीं। बिहार पुलिस की मदद से आरोपी को पकड़ा गया।  

 

क्या था पूरा मामला  

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नसर पठान नाम की आईडी से 31 दिसंबर को धमकी दी गई थी। पोस्ट में लिखा- ऑल ऑफ यू, तुम सब अपराधी हो। महाकुंभ में बम ब्लास्ट करेंगे। 1000 हिंदुओं को मारेंगे। 31 दिसंबर को विपिन गौर नाम के युवक ने पोस्ट को डायल-112 यूपी पुलिस को टैग करते हुए री-ट्वीट किया। स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था।  

धमकी भरी पोस्ट जिस आईडी से की गई थी, उसके बायो में था- मुझे मुस्लिम होने पर गर्व है, कट्टर मुस्लिम।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network