Tuesday 11th of February 2025

महाकुंभ भगदड़ और जाम को लेकर CM योगी ने लगाई अधिकारियों की क्लास, जानें क्या बोले मुख्यमंत्री

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  February 11th 2025 12:30 PM  |  Updated: February 11th 2025 12:30 PM

महाकुंभ भगदड़ और जाम को लेकर CM योगी ने लगाई अधिकारियों की क्लास, जानें क्या बोले मुख्यमंत्री

ब्यूरो: Mahakumbh:  महाकुंभ में भारी भीड़ है और कई किलोमीटर का भीषण जाम लगा हुआ है। वहीं सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि सीएम योगी ने प्रयागराज के बड़े अधिकारियों की खूब क्लास लगाई है। मुख्यमंत्री योगी के निशान पर खासकर प्रयागराज जोन के एडीजी भानु भास्कर और एडीजी ट्रैफिक सत्यानारायण रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी इन दोनों अधिकारियों पर खूब भड़के और काफी गर्म भी हुए। इस दौरान सीएम योगी ने भगदड़ का भी जिक्र किया और दोनों अधिकारियों को खूब लताड़ा।

 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी ने इन दोनों अधिकारियों को हड़काते हुए कहा कि पूरे प्रयागराज की जिम्मेदारी आप लोगों पर थी लेकिन चाहे भगदड़ का दिन हो या फिर आम दिनों की भीषण ट्रैफिक अव्यवस्था, आप लोगों ने गैर जिम्मेदाराना काम किया है। सीएम योगी ने आगे कहा कि जिस तरीके से आला अधिकारी मेले के प्रमुख स्नान के दौरान मौके से नदारद रहे, उसे देखते हुए कई अधिकारियों पर सस्पेंशन की कार्रवाई बनती है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज महाकुंभ में बढ़ती भीषण भीड़ और बड़े जाम को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के कई अधिकारी प्रयागराज पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि प्रयागराज महाकुंभ में इस समय मौनी अमावस्या से भी अधिक भीड़ है। ऐसे में योगी सरकार अपनी पूरी ताकत लगा दी है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network