Wednesday 28th of January 2026

अजित पवार के निधन पर सीएम धामी और कैबिनेट मंत्रियों ने जाहिर किया दुख

Reported by: Tripurari Mishra  |  Edited by: Atul Verma  |  January 28th 2026 08:51 PM  |  Updated: January 28th 2026 08:51 PM

अजित पवार के निधन पर सीएम धामी और कैबिनेट मंत्रियों ने जाहिर किया दुख

देहरादून, उत्तराखंड, 28 जनवरी। आज देहरादून में कैबिनेट बैठक से पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार  के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की। सीएम धामी ने कहा कि ईश्वर पुण्यात्मा को शांति और शोकाकुल परिवारजनों को ये असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। 

विमान हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार समेत 5 लोगों की गई जान

बता दें कि महाराष्ट्र के डिप्टी CMअजित पवार का चार्टर्ड प्लेन सुबह करीब 8 बजकर 45 मिनट पर महाराष्ट्र के बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। वो 66 साल के थे। हादसे में पवार के सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू मेंबर समेत 5 लोगों की जान चली गई।

केंद्रीय एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने दी जानकारी

बताया जा रहा है कि अजित पवार आगामी 5 फरवरी को पुणे में होने वाले जिला परिषद चुनावों के लिए 4 रैलियों को संबोधित करने वाले थे। वो मुंबई से सुबह करीब 8.10 बजे रवाना हुए थे। केंद्रीय एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने बताया कि पायलट ने बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश की थी, लेकिन रनवे साफ दिखाई नहीं दिया तो वो प्लेन को दोबारा ऊंचाई पर ले गया। पहली कोशिश नाकाम रहने के बाद बारामती के रनवे-11 पर दोबारा लैंडिंग की कोशिश की गई। इस दौरान विमान रनवे से पहले ही गिर गया और उसमें आग लग गई। इस दौरान पायलट ने कोई इमरजेंसी सिग्नल नहीं दिया था। उसने 'मेडे' कॉल भी नहीं किया था।

एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने शुरू की जांच

इधर, एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो, यानी AAIB ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। जांच एजेंसी की एक टीम दिल्ली में विमान की ऑपरेटर कंपनी VSR वेंचर्स के ऑफिस पहुंची है। दूसरी टीम बारामती रवाना हो गई है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network