Sunday 18th of May 2025

बसंत पचंमी के अमृत स्नान को लेकर CM योगी अलर्ट, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  February 02nd 2025 10:25 AM  |  Updated: February 02nd 2025 10:25 AM

बसंत पचंमी के अमृत स्नान को लेकर CM योगी अलर्ट, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

ब्यूरो: MAHAKUMBH: महाकुंभ में बीते बुधवार को हुई घटना के बाद योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। अब कल यानी बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान है। माना जा रहा है कि कल बसंत पंचमी के अवसर पर भी करोड़ों लोग महाकुंभ आएंगे और पवित्र डुबकी लगाएंगे। कल के अमृत स्नान को लेकर सीएम योगी खुद अलर्ट मोड में हैं।  

सीएम योगी ने बसंत पंचमी पर होने वाले अमृत स्नान से पहले अधिकारियों को साफ कह दिया है कि वह जीरो एरर मैनेजमेंट पर फोकस करें। उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि राज्य सरकार महाकुंभ को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।  

 

महाकुंभ में आए सीएम योगी और दे गए बड़े निर्देश  

मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक में साफ कहा कि अब कोई भी वीआईपी प्रोटोकॉल लागू नहीं किया जाएगा। किसी भी कीमत पर लोगों की आवाजाही में बाधा नहीं डाली जाएगी। सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि अमृत स्नान के मौके पर या महाकुंभ में किसी भी संत, कल्पवासी या देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को समस्या नहीं होनी चाहिए और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।  

सीएम योगी ने ये भी कहा कि अमृत स्नान के मौके पर निकलने वाली शोभा यात्राओं और लोगों के आने-जाने के लिए रास्ते पहले से ही तय किए जाने चाहिए। कल यानी 3 फरवरी का अमृत स्नान अच्छे तरीके से संपन्न होना चाहिए।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network