ब्यूरो: CM Yogi Ganga Snan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक समेत 54 मंत्री और अधिकारी भी मौजूद थे। यूपी सरकार के मंत्रियों का गंगा स्नान का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि सीएम योगी के ऊपर उनके मंत्री गंगा जल की बौछार कर रहे हैं। सीएम योगी का गंगा स्नान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। pic.twitter.com/IeyLhqUeXo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2025
सीएम योगी ने गंगा स्नान से पहले महाकुंभ मेला क्षेत्र में कैबिनेट बैठक की। इस बैठक के बाद सीएम योगी ने महाकुंभ में आए सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि महाकुंभ में पहली बार पूरा मंत्रिमंडल मौजूद है। हमारे सहयोगी सभी मंत्रियों ने यहां पर महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की है, राज्य के विकास से जुड़ी नीतियों पर चर्चा हुई और प्रयागराज से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। pic.twitter.com/RDkxIYKv0y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2025
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम हैं। इन तीनों के लिए बॉंड जारी किए जाएंगे। पिछले एक सप्ताह में 9.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है, वो अद्भुत है। प्रयागराज नगर निगम प्रयागराज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए एक बॉंड जारी करने जा रहा है, ऐसे ही आगरा के लिए बॉंड जारी होने जा रहा है।"