Tuesday 14th of January 2025

सोशल मीडिया पर फर्जी दावा! 'महाकुंभ के हॉस्पिटल में आग से हुई 8 की मौत' वाली पोस्ट की सच्चाई जानिए

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  January 13th 2025 05:00 PM  |  Updated: January 13th 2025 05:00 PM

सोशल मीडिया पर फर्जी दावा! 'महाकुंभ के हॉस्पिटल में आग से हुई 8 की मौत' वाली पोस्ट की सच्चाई जानिए

ब्यूरो: Mahakumbh 2025: सोशल मीडिया पर महाकुंभ मेला क्षेत्र में बने अस्थायी हॉस्पिटल में भीषण आग लगने का दावा करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। @NazneenAkhtar23 नामक यूजर ने एक्स पर यह वीडियो पोस्ट किया और इसे महाकुंभ में लगी आग का वीडियो बताया। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि हॉस्पिटल में लगी आग में 8 लोगों की मौत हो गई है। लेकिन यह दावा पूरी तरह से गलत है।

 

वायरल वीडियो में क्या है, जानिए

वायरल वीडियो में आग की तेज लपटें और धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी अस्थायी ढांचे में आग लगी है। इस पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर ने दावा किया है कि यह वीडियो महाकुंभ मेला क्षेत्र के हॉस्पिटल का है, जहां आग लगने की घटना हुई।

इस दावे का खंडन महाकुंभ मेले की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे आईपीएस, डीआईजी कुंभ वैभव कृष्ण ने किया है। उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में स्पष्ट लिखा, "यह पूरी तरह से गलत जानकारी है। आप अफवाह फैला रहे हैं। यह वीडियो हमारे द्वारा कुछ दिन पहले आयोजित की गई 'फायर मॉक ड्रिल' का है, जिसे कुंभ मेला पुलिस ने किया था। यदि आपने बिना किसी प्रमाण के इस प्रकार की जानकारी फैलाई, तो आपके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network