Monday 12th of January 2026

Mahakumbh 2025: प्रयागराज से 20 नई फ्लाइट 10 जनवरी से होंगी शुरू, इन शहरों के लिए कराएं डायरेक्ट बुकिंग

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 26th 2024 12:00 PM  |  Updated: December 26th 2024 12:00 PM

Mahakumbh 2025: प्रयागराज से 20 नई फ्लाइट 10 जनवरी से होंगी शुरू, इन शहरों के लिए कराएं डायरेक्ट बुकिंग

ब्यूरो: Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं और इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। महाकुंभ पर प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक बड़ी खबर आई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ऐलान किया है कि प्रयागराज हवाई अड्डे से 20 नई उड़ानें शुरू की जाएंगी। ये उड़ानें श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के साथ-साथ प्रयागराज को देश के बाकी प्रमुख शहरों से बेहतर तरीके से जोड़ेंगी।

  

महाकुंभ 2025 के भव्य आयोजन को ध्यान रखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने प्रयागराज हवाई अड्डे से 20 नई उड़ानों की शुरुआत का ऐलान किया है। यह सेवाएं 2025 से प्रभावी होंगी। नई उड़ानें प्रयागराज को दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, गुवाहाटी, जबलपुर, भुवनेश्वर, चंडीगढ़ और देहरादून जैसे बड़े शहरों से जोड़ेंगी। इस पहल से महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए यात्रा को आसान बनाना है। हर 12 सालों में आयोजित होने वाला महाकुंभ न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक महत्व भी रखता है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network