Mahakumbh 2025: प्रयागराज से 20 नई फ्लाइट 10 जनवरी से होंगी शुरू, इन शहरों के लिए कराएं डायरेक्ट बुकिंग
ब्यूरो: Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं और इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। महाकुंभ पर प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक बड़ी खबर आई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ऐलान किया है कि प्रयागराज हवाई अड्डे से 20 नई उड़ानें शुरू की जाएंगी। ये उड़ानें श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के साथ-साथ प्रयागराज को देश के बाकी प्रमुख शहरों से बेहतर तरीके से जोड़ेंगी।
#उत्तरप्रदेश की पावन नगरी #प्रयागराज, आगामी #महाकुम्भ2025 के आयोजन की पुण्य भूमि के रूप में तैयार हो रही है। इसी दिशा में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण अपने #प्रयागराज हवाईअड्डे @aaiprayagraj की हवाई संपर्कता को सुढ़ृड़ कर, एयरलाइंस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए नवीन उड़ान मार्गों… pic.twitter.com/CIMOi0Gsdl
— Airports Authority of India (@AAI_Official) December 24, 2024
महाकुंभ 2025 के भव्य आयोजन को ध्यान रखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने प्रयागराज हवाई अड्डे से 20 नई उड़ानों की शुरुआत का ऐलान किया है। यह सेवाएं 2025 से प्रभावी होंगी। नई उड़ानें प्रयागराज को दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, गुवाहाटी, जबलपुर, भुवनेश्वर, चंडीगढ़ और देहरादून जैसे बड़े शहरों से जोड़ेंगी। इस पहल से महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए यात्रा को आसान बनाना है। हर 12 सालों में आयोजित होने वाला महाकुंभ न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक महत्व भी रखता है।