Sunday 29th of December 2024

Mahakumbh 2025: महाकुंभ से पहले ठगों का गिरोह गिरफ्तार, बुकिंग के नाम पर चल रहा था खेल

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 28th 2024 08:00 AM  |  Updated: December 28th 2024 08:00 AM

Mahakumbh 2025: महाकुंभ से पहले ठगों का गिरोह गिरफ्तार, बुकिंग के नाम पर चल रहा था खेल

ब्यूरो: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में कॉटेज, टेंट, होटल आदि की बुकिंग के लिए फर्जी वेबसाइट बनाकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का प्रयागराज पुलिस ने भंडाफोड़ किया और चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त अभिषेक भारती ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से तीन लैपटॉप, छह एंड्रायड फोन और छह एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।

  

अभिषेक भारती ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने कॉटेज, टेंट, होटल आदि की बुकिंग के लिए महाकुंभ से मिलते-जुलते नामों से फर्जी वेबसाइट बनाई थीं। आरोपियों ने बताया कि वे इन फर्जी वेबसाइट के जरिए ठहरने की उत्तम व्यवस्था, वीआईपी स्नान और दर्शन आदि विभिन्न प्रकार के आकर्षक लालच देकर तीर्थयात्रियों से साइबर ठगी कर रहे थे। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान बिहार के नालंदा निवासी पंकज कुमार, वाराणसी के चौबेपुर निवासी यश चौबे, वाराणसी के चौबेपुर निवासी अंकित कुमार गुप्ता और आजमगढ़ के लासड़ा खुर्द निवासी अमन कुमार के रूप में हुई है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network