Thursday 9th of January 2025

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तीनों अणी अखाड़े की संयुक्त पेशवाई, जगद्गुरु रामभद्राचार्य करेंगे अगुवाई

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  January 08th 2025 01:00 PM  |  Updated: January 08th 2025 12:13 PM

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तीनों अणी अखाड़े की संयुक्त पेशवाई, जगद्गुरु रामभद्राचार्य करेंगे अगुवाई

ब्यूरो: Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में आज वैष्णव संप्रदाय के तीनों अणी अखाड़ों निर्मल-निर्वाणी और दिगम्बर की पेशवाई निकलेगी। यह पेशवाई केपी इंटर कॉलेज मैदान से शुरु होकर तमाम रास्तों से होती हुई शाम के वक्त महाकुंभ क्षेत्रों में प्रवेश करेगी। पेशवाई में तीनों अखाड़ों का वैभव साफ नजर आएगा। तीन अखाड़ों के संत महात्मा राजसी वैभव का प्रदर्शन करते हुए ढोल नगाड़ों की थाप और बैंड बाजों की धुन के बीच शाही रथों पर सवार होकर महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।

 

पेशवाई यानी छावनी प्रवेश शोभा यात्रा में निर्मोही अणी, निर्वाणी अणी और दिगंबर अणी के संत सड़कों पर अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन करते हुए चलेंगे। पेशवाई की अगुवाई जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज करेंगे। उनके साथ कई दूसरे जगतगुरु और तीनों अखाड़े के सौ से ज्यादा महामंडलेश्वर भी पेशवाई की शोभा बढ़ाएंगे। पेशवाई में एक तरफ हाथी, ऊंट और घोड़े इसे भव्यता देंगे तो वहीं दूसरी तरफ ढोल नगाड़ों की थाप और बैंड पार्टियों के जरिए आध्यात्मिक धुन पेश की जाएगी। 

अखाड़े के संत महात्माओं के स्वागत और अभिनंदन के लिए रास्ते भर हर जगह पुष्प वर्षा की जाएगी। इस दौरान सुरक्षा के भी इंतजाम रहेंगे। पेशवाई के चलते रूट डायवर्जन भी रहेगा।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network