ब्यूरो: Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले की तैयारियां अपने अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। महाकुंभ के लिए यूपी सरकार हर स्तर पर बेहतर प्रयास करने में लगी हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर सप्ताह प्रयागराज जाकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। सीएम इस दौरान अधिकारियों के साथ भी बैठक कर रहे हैं। यूपी सरकार महाकुंभ में आने वालों के लिए हर स्तर पर बेहतर सुविधा देने का हर प्रयास कर रही है।
#WATCH | Uttar Pradesh's Prayagraj is all set to host the 2025 Maha Kumbh Mela which will start on January 13 and end on February 26. pic.twitter.com/kRpb5DaqLO
— ANI (@ANI) December 24, 2024
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा पूजन के साथ ही औपचारिक शुरुआत कर दी है। बीते 13 दिसंबर को पीएम मोदी प्रयागराज आए थे। इस दौरान उन्होंने गंगा पूजन किया और यहां तैयारियों का जायजा भी लिया। सरकार अपने स्तर पर इस महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के साथ ही सुरक्षा का भी ख्याल रख रही है।
मुख्यमंत्री योगी जब रविवार को प्रयागराज दौरे पर आए थे तो उन्होंने सभी जरूरी काम को 30 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि बचे हुए काम को युद्ध स्तर पर पूरा किया जाए। संगम नगरी में आने वाले लोगों को यहां पहली बार रिवर फ्रंट भी देखने को मिलेगा। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कॉरिडोर के जरिए प्रयागराज की झांकी देखने को भी मिलेगी। इसके साथ ही महाकुंभ में आने के लिए राज्य के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और तमाम दलों के बड़े नेताओं को निमंत्रण दिया गया है। यूपी के डीजीपी प्रशांत किशोर ने बताया है कि यहां 50 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।