MAHAKUMBH LIVE: महाकुंभ में खचाखच भीड़, अखिलेश यादव ने लगाई डुबकी, कल अमित शाह का आना तय; जानें लेटेस्ट अपडेट
बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, "यह त्रिवेणी का किनारा है ये संगम है, संतों का, भक्तों का, स्वामी का, भगवान और भक्त का संगम है... स्वामी चिदानंद महाराज महाकुंभ में सभी संतों का महासंगम करवा रहे हैं... 30 जनवरी को हिंदू राष्ट्र के लिए और हिंदुत्व को जगाने के… pic.twitter.com/bWRVpZFJpG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2025
बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, "यह त्रिवेणी का किनारा है ये संगम है, संतों का, भक्तों का, स्वामी का, भगवान और भक्त का संगम है... स्वामी चिदानंद महाराज महाकुंभ में सभी संतों का महासंगम करवा रहे हैं... 30 जनवरी को हिंदू राष्ट्र के लिए और हिंदुत्व को जगाने के लिए और भारत को बचाने के लिए पूरे संत यहां पर आकरके एक धर्म संसद का आयोजन करेंगे..."
#WATCH प्रयागराज: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ 2025 पर कहा, "... मैं आज महाकुंभ में स्नान करके जा रहा हूं। मैंने 11 डुबकियां लगाई हैं... आज महाकुंभ का सकारात्मक संदेश होना चाहिए... मैंने पहले हरिद्वार में स्नान किया था और आज मुझे संगम में स्नान करने का मौका मिला… pic.twitter.com/8X2QjHfYhK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2025
अखिलेश यादव ने कहा, "... मैं आज महाकुंभ में स्नान करके जा रहा हूं। मैंने 11 डुबकियां लगाई हैं... आज महाकुंभ का सकारात्मक संदेश होना चाहिए... मैंने पहले हरिद्वार में स्नान किया था और आज मुझे संगम में स्नान करने का मौका मिला है... हमारा संकल्प यही है कि सद्भावना और सहनशीलता बनी रहे और स्नान सहनशीलता के साथ होना चाहिए... मैंने खुद अपनी आंखों से देखा है कि बुज़ुर्ग महिलाएं और पुरूष दूर स्थानों से पैदल चलकर महाकुंभ में आ रहे हैं लेकिन अगर सरकार महाकुंभ में हज़ारों करोड़ रुपए खर्च कर रही है तो बुज़ुर्गों के लिए कोई ऐसी व्यवस्था ज़रूर होनी चाहिए थी जिससे उन्हें ज़्यादा पैदल नहीं चलना पड़े..."
#WATCH समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2025
(सोर्स: समाजवादी पार्टी) https://t.co/VNrlJgWBiL pic.twitter.com/oT7wK8o0QM
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई
#WATCH प्रयागराज, यूपी: महाकुंभ मेले में बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की। pic.twitter.com/08KfFPsgBF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2025
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: बॉक्सर मैरी कॉम ने महाकुंभ 2025 पर कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि मैं इस कुंभ मेले का हिस्सा बन पाई हूं... व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं, मेरे पास शब्द नहीं है..." pic.twitter.com/ZgamRQm0Fy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2025
बॉक्सर मैरी कॉम ने महाकुंभ 2025 पर कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि मैं इस कुंभ मेले का हिस्सा बन पाई हूं... व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं, मेरे पास शब्द नहीं है..."
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव प्रयागराज पहुंचे। pic.twitter.com/UZu5eQvxQE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2025
सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रयागराज पहुंचे हैं। बमरौली एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
#WATCH 76वें गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तर प्रदेश की 'स्वर्णिम भारत- विरासत और विकास' की झांकी ने कर्त्तव्य पथ पर मार्च किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2025
(सोर्स: डीडी न्यूज) pic.twitter.com/1HobzAJoGE
कर्तव्य पथ पर महाकुंभ की थीम पर उत्तर प्रदेश की झांकी निकाली गई। इस देखकर हर कोई भक्ति के रंग में रंगता दिखा। बैकग्राउंड में स्वर्गलोक की आभा उतरी तीर्थराज के आंगन में।
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "सभी को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2025
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के महाकुंभ जाने पर उन्होंने कहा, "सभी का स्वागत है। बहुत अच्छी व्यवस्थाएं हैं, सभी का स्वागत है।" pic.twitter.com/NMzY0NaEXc
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के महाकुंभ जाने पर उन्होंने कहा, "सभी का स्वागत है। बहुत अच्छी व्यवस्थाएं हैं, सभी का स्वागत है।"
गृहमंत्री अमित शाह कल सोमवार को 5 घंटे महाकुंभ में रहेंगे। दिल्ली से वह 11.25 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से BSF के हेलिकॉप्टर से 11.50 बजे DPS स्थित हेलिपैड पहुंचेंगे। DPS से कार से 12 बजे अरैल घाट पहुंचेंगे। फिर अरैल घाट से स्टीमर पर सवार होंगे और जल मार्ग से संगम पहुंचेंगे। यहां दोपहर करीब 1 बजे स्नान करेंगे।
ब्यूरो: MAHAKUMBH LIVE UPDATES: प्रयागराज में चल रहे दिव्य-भव्य महाकुंभ का आज 14वां दिन है। सुबह 10 बजे तक 37 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया। अब तक 11.84 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। आज 26 जनवरी की छुट्टी के चलते महाकुंभ मेला क्षेत्र में जबरदस्त भीड़ है। संगम फुल होने से दूसरे घाटों पर स्नान कर लौटने की अपील प्रशासन की तरफ से की जा रही है।
महाकुंभ में आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहुंचे। अखिलेश यादव चार्टर्ड प्लेन से लखनऊ से प्रयागराज आए, फिर अखिलेश यादव ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई।
जानकारी के मुताबिक, 1 फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, 5 फरवरी को पीएम मोदी और 10 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ में आएंगी।