MAHAKUMBH LIVE UPDATES: कल प्रयागराज आएंगे CM योगी; महाकुंभ में आएंगे राहुल-प्रियंका, सरकार का दावा- 7 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे
ग्रहाणां च यथा सूर्यो नक्षत्राणां यथा शशी।
— Ravi Kishan (@ravikishann) January 17, 2025
तीर्थानामुत्तमं तीर्थे प्रयागाख्यमनुत्तमम्।।
तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आज संगम में स्नान के पश्चात पूजा किया। देश की आस्था, संस्कृति की प्रतीक पवित्र गंगा और यमुना को निर्मल और अविरल करने का कार्य पूरा हो, इसकी प्रार्थना… pic.twitter.com/3BUBSRzIzY
#WATCH प्रयागराज | महाकुंभ 2025 में विदेशी श्रद्धालु और तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। pic.twitter.com/RSAXx6XIlc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2025
महाकुंभ में चर्चित 'IIT वाले बाबा' अभय सिंह ने आश्रम छोड़ दिया है। वे अब किसी अज्ञात स्थान पर चले गए हैं। बीती रात जूना अखाड़े के 16 मड़ी आश्रम में उनके माता-पिता उन्हें ढूंढने पहुंचे, लेकिन तब तक अभय वहां से जा चुके थे।
इंडिगो, स्पाइस जेट और एलाइंस एयर के बाद अब एयर इंडिया भी महाकुंभ में प्रयागराज से सीधी उड़ान शुरू करने जा रहा है। 25 जनवरी से एयर इंडिया दिल्ली के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करेगी। इसमें इकोनॉमी के साथ प्रीमियम क्लास की भी सुविधा होगी।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को प्रयागराज आ रहे हैं। वह संगम में स्नान करेंगे। रक्षामंत्री सेना के अफसरों के साथ बैठक भी करेंगे। योगी और राजनाथ सिंह महाकुंभ की तैयारियों पर चर्चा कर सकते हैं।
CM योगी आदित्यनाथ शनिवार को संगम आएंगे। 29 जनवरी को पड़ने वाली मौनी अमावस्या स्नान की तैयारियां देखेंगे। इस दिन यूपी सरकार का अनुमान है कि करीब 8-10 करोड़ श्रद्धालु स्नान करेंगे। योगी सभी विभागों के अफसरों के साथ समीक्षा करेंगे। मेला क्षेत्र का निरीक्षण भी कर सकते हैं।
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा महाकुंभ में हिस्सा लेने आ रहे हैं। दोनों नेता कांग्रेस के सेवा दल के शिविर में आएंगे। सेवादल से जुड़े एक पदाधिकारी ने बताया- राहुल के कार्यक्रम का शेड्यूल अभी नहीं आया है। वे संगम में स्नान करेंगे और साधु-संतों से मिलकर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त करेंगे।
ब्यूरो: MAHAKUMBH LIVE UPDATES: विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ का भव्य आयोजन सोमवार, 13 जनवरी, 2025 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुरू होगा। महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा। दुनिया भर से करोड़ों लोग, श्रद्धालु और धार्मिक हस्तियां इस उत्सव का हिस्सा बनने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। आज प्रयागराज महाकुंभ का पांचवां दिन है।