Saturday 18th of January 2025

मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालु लगाएंगे संगम में डुबकी, CM योगी ने दिए युद्ध स्तर पर तैयारी के निर्देश

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  January 17th 2025 12:00 PM  |  Updated: January 17th 2025 12:00 PM

मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालु लगाएंगे संगम में डुबकी, CM योगी ने दिए युद्ध स्तर पर तैयारी के निर्देश

ब्यूरो: Mahakumbh News: उत्तर प्रदेश के 76वें जिले महाकुंभ में संगम किनारे भव्य-दिव्य महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति पर पहला अमृत स्नान भी सफलतापूर्वक पूरा हो गया। इस दिन करीब साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद योगी सरकार अब अगले बड़े मौनी अमावस्या स्नान की तैयारी में जुट गई है। अनुमान के मुताबिक इसमें 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई गई है। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार और प्रशासन को युद्ध स्तर पर तैयारी करने को कहा गया है।

सीएम योगी ने बीते बुधवार को महाकुंभ को लेकर उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें तमाम तैयारियों पर चर्चा की गई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए, ताकि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। सीएम योगी ने कहा कि पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के दो प्रमुख स्नान पूरे हो गए हैं, इन दिनों करीब 6 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में डुबकी लगाई।

 

महाकुंभ में और बेहतर हो व्यवस्था

सीएम योगी ने कहा कि लोगों में महाकुंभ को लेकर उत्साह है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। दो प्रमुख स्नानों के बाद अब अगला अहम स्नान मौनी अमावस्या का होगा, जिसमें और बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच सकते हैं। ऐसे में और बेहतर और बड़े स्तर पर इंतजाम किए जाने की जरूरत है। सीएम योगी ने श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर तैयारी पुख्ता करने के निर्देश दिए।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network