ब्यूरो: Mahakumbh: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान कई चेहरों की खूब चर्चा हो रही है। अब सोशल मीडिया पर एक और नाम तेजी से वायरल होने लगा है। मिस वर्ल्ड और मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी इशिका तनेजा का नाम चर्चा में है। इशिका ने लाइमलाइट और ग्लैमरस इंडस्ट्री को छोड़कर आध्यात्म की राह पकड़ ली है। इशिका तनेजा दिल्ली की रहने वाली हैं और लंदन से पढ़ाई की है। वह मिस वर्ल्ड टूरिज्म भी रह चुकी हैं। साथ ही, वह मिस इंडिया का खिताब भी जीत चुकी हैं और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भी हो चुकी हैं।
इशिका अब आध्यात्म की राह पर चलकर श्री लक्ष्मी बनकर सनातन के प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं। इशिका तनेजा ने द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती से गुरु दीक्षा ली है। इशिका का कहना है कि नाम और शोहरत के बाद भी उनका जीवन अधूरा सा लग रहा था। इशिका कहती हैं कि हर बेटी को धर्म की रक्षा और इसे आगे बढ़ाने के लिए सामने आना चाहिए।
इशिका ने कहा कि मैं साध्वी नहीं हूं, गर्व से सनातनी हूं। सेवा भाव से जुड़ी हुई हूं। मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि मुझे गुरु दीक्षा मिली है। मैंने सही समय पर वापसी कर ली। महिलाएं छोटे कपड़े पहनकर नाचने के लिए नहीं बनी हैं। वे सनातन की सेवा के लिए बनी हैं।