महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा 51 करोड़ के पार, व्यवस्था देख श्रद्धालुओं ने लगाए CM योगी के जयकारे
ब्यूरो: Mahakumbh: प्रयागराज में जारी महाकुंभ अब समापन की तरफ बढ़ रहा है। लेकिन अभी भी यहां पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आने का आंकड़ा 51 करोड़ के पार पहुंच गया है। वहीं, इससे पहले महाकुंभ में 32वें दिन तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके थे। सरकार ने इस महाकुंभ में देश-विदेश से 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई थी।
13 जनवरी से जारी महाकुंभ का समापन इस महीने की 26 तारीख को होगा। 34वें दिन ही 51 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ में आज भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। आज दोपहर तक एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।
पैदल चलने के बावजूद श्रद्धालु यहां की गई व्यवस्थाओं को लेकर काफी खुश हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्हें यहां दिव्य अनुभूति हो रही है। वे योगी सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं से काफी खुश हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ बीच-बीच में हाथ उठाकर सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम के जयकारे भी लगा रही है।
वीकेंड होने की वजह से आज श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ उमड़ी हुई है कि तिल रखने तक की जगह नहीं है। महाकुंभ क्षेत्र से लेकर शहर तक की सभी सड़कें और रास्ते श्रद्धालुओं की भीड़ से पटे हुए हैं। भारी भीड़ की वजह से महाकुंभ क्षेत्र को दो दिनों के लिए नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है।
प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को अब 16 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। यह रेलवे स्टेशन 9 फरवरी से ही बंद चल रहा है। भारी भीड़ की वजह से नो व्हीकल जोन घोषित होने के बाद श्रद्धालुओं को आज कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है।