Tuesday 1st of April 2025

Mahakumbh Live: 45 दिन चले महाकुंभ का समापन, आज भी भीड़; CM योगी ने संगम में लगाई झाड़ू, गंगा से कचरा निकाला, PM मोदी ने लिखा ब्लॉग

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  February 27th 2025 11:33 AM  |  Updated: February 27th 2025 03:50 PM

Mahakumbh Live: 45 दिन चले महाकुंभ का समापन, आज भी भीड़; CM योगी ने संगम में लगाई झाड़ू, गंगा से कचरा निकाला, PM मोदी ने लिखा ब्लॉग

Feb 27, 2025 03:50 PM

CM योगी ने लेटे हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने लेटे हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की।

Feb 27, 2025 03:30 PM

CM योगी ने कहा कि नाव खरीदने के लिए देगी पैसे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "... पंजीकरण के बाद हर नाव चालक को 5 लाख रुपये की बीमा योजना दी जाएगी... गरीब नाविकों को नाव खरीदने के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। जिन लोगों के पास स्वास्थ्य बीमा नहीं है, उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर किया जाएगा..."

Feb 27, 2025 03:28 PM

CM योगी ने सफाईकर्मियों संग किया भोजन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार समेत प्रदेश कैबिनेट के मंत्रियों और अधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों के साथ भोजन किया।

Feb 27, 2025 01:36 PM

प्रयागराज एक स्मार्ट सिटी के रुप में चमक रहा है- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 पर कहा, "... हर विभाग ने अपने स्तर पर इस आयोजन में भरपूर सहयोग किया... आज महाकुंभ के बहाने प्रयागराज एक स्मार्ट सिटी के रूप में चमक रहा है... मैं प्रयागराजवासियों का भी अभिनंदन करूंगा कि उन्होंने पिछले 2 महीनों के अंदर बिना किसी संकोच के इस आयोजन को अपने घर का आयोजन माना..."

Feb 27, 2025 01:34 PM

स्वच्छता कर्मियों को 10 हजार बोनस का ऐलान

सीएम योगी ने ऐलान किया है कि सरकार ने तय किया है कि प्रयागराज से जुड़े स्वच्छता कर्मियों को अतिरिक्त 10 हजार रुपए का बोनस देंगे। हम लोग नई व्यवस्था करने जा रहे हैं। स्वच्छता कर्मियों को जो 8 से 11 हजार रुपए महीने के मिलते थे, अब इसे अप्रैल से बढ़ाकर कम से कम 16 हजार करेंगे। साथ ही सभी कर्मचारियों को आयुष्मान योजना से जोड़ कर जन आरोग्य बीमा का लाभ देंगे।

Feb 27, 2025 01:19 PM

योगी ने सफाई और स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया

उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े समन्वयित सफाई अभियान का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने पुरस्कार प्राप्त किया।

Feb 27, 2025 12:45 PM

सीएम योगी ने कैबिनेट मंत्रियों संग स्वच्छता अभियान में भाग लिया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य और कैबिनेट के अन्य मंत्रियों ने प्रयागराज के अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान में भाग लिया।

Feb 27, 2025 12:03 PM

सीएम योगी ने प्रयागराज के अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा

Feb 27, 2025 12:01 PM

सीएम योगी ने कैबिनेट मंत्रियों संग अरैल घाट पर की पूजा-अर्चना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केपी मौर्य और कैबिनेट के अन्य मंत्रियों ने प्रयागराज के अरैल घाट पर पूजा की।

Feb 27, 2025 12:01 PM

सीएम योगी ने अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।

Feb 27, 2025 12:00 PM

सीएम योगी कैबिनेट मंत्रियों संग संगम पहुंचे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केपी मौर्य और कैबिनेट के अन्य मंत्री प्रयागराज संगम पर हैं। महाकुंभ के समापन के बाद आज अरैल घाट पर गंगा पूजा की जाएगी।

Feb 27, 2025 11:40 AM

पीएम मोदी ने महाकुंभ के समापन पर ब्लॉग लिखा

Feb 27, 2025 11:36 AM

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले- सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "महाकुंभ के इस सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद देने के लिए मैं आज यहां आया हूं। हमारे संस्कृति के इस बहुत बड़े महापर्व में सभी ने अपना-अपना योगदान दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इतना बड़ा और शानदार आयोजन हुआ है, उसके लिए मैं सबको धन्यवाद देने आया हूं। इस आयोजन से जो कुछ भी सीखने को मिला है उससे हम लगातार अपनी कार्यशैली को सुधारने में लगे हुए हैं... मैं सभी को बहुत बधाई देना चाहता हूं।"

Feb 27, 2025 11:34 AM

सीएम योगी पहुंचे प्रयागराज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे।

ब्यूरो: Mahakumbh Live Update: 45 दिन तक चले महाकुंभ का 26 फरवरी को समापन हो चुका है। लेकिन आज भी मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। लोग आज संगम स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। अब कारें संगम तक जा रही हैं और मेले में दुकानें भी लगी हुई हैं। महाकुंभ के समापन पर पीएम मोदी ने "एकता का महाकुंभ: युग परिवर्तन की आहट" शीर्षक से ब्लॉग लिखा। उसमें उन्होंने कहा- "एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ। जब एक राष्ट्र की चेतना जागृत होती है। जब वो सैकड़ों साल की गुलामी की मानसिकता के सारे बंधनों को तोड़कर नव चैतन्य के साथ हवा में सांस लेने लगता है, तो ऐसा ही दृश्य उपस्थित होता है, जैसा हमने महाकुंभ में देखा।"

सीएम योगी आज दोपहर गंगा पंडाल में पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों और नाविकों को सम्मानित करेंगे।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network