Monday 23rd of December 2024

Mahakumbh: महाकुंभ मेले में जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी कोई परेशानी

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 23rd 2024 02:00 PM  |  Updated: December 23rd 2024 02:00 PM

Mahakumbh: महाकुंभ मेले में जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी कोई परेशानी

ब्यूरो: Mahakumbh: महाकुंभ का आयोजन भारत में हर 12 साल में एक बार होता है। इसे दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला माना जाता है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु, साधु-संत और पर्यटक आते हैं। इस साल महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में किया जा रहा है। महाकुंभ में न सिर्फ भारत से बल्कि विदेश से भी लोग शामिल होने आते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने परिवार के साथ महाकुंभ आने का प्लान कर रहे हैं तो कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें।  

महाकुंभ जाने से पहले जरूरी है कि उसके लिए सही प्लानिंग कर लें। महाकुंभ जाने से पहले डेट और आने-जाने की व्यवस्था का इंतजाम कर लें। आपको बता दें कि कुंभ में स्नान करने की अलग-अलग तारीखें होती हैं, आप किस दिन स्नान का प्लान बना रहे हैं, उसको ध्यान में रखें। महाकुंभ में शुरुआत में शाही अखाड़े स्नान करते हैं।  

पहले ही कर लें रहने की व्यवस्था  

महाकुंभ के समय प्रयागराज में होटल मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप पहले से होटलों, धर्मशाला या टेंट सिटी में रुकने की व्यवस्था कर लें। क्योंकि लास्ट मूवमेंट पर होटल के लिए अतिरिक्त पैसा देना पड़ सकता है।  

बच्चों के गले में पहनाएं पहचान पत्र  

अक्सर कुंभ में बच्चों के खोने का डर रहता है। ऐसे में उनके गले में एक आई कार्ड बनाकर लटका दें। इस कार्ड में दो मोबाइल नंबर के साथ बच्चे और माता-पिता का नाम और घर का पूरा पता लिख दें।  

पैसों का खास ध्यान रखें  

महाकुंभ जा रहे हैं तो आप सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट के भरोसे न रहें, बल्कि अपने साथ कैश रख लें। कैश के साथ खाने-पीने के सामान को लेने में आसानी होगी। ध्यान रहे कि ज्यादा कैश भी न रखें।

Latest News

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network