Sunday 20th of April 2025

MAHAKUMBH: 21 दिन में 34 करोड़ लोगों ने लगाई पवित्र डुबकी, कल होने वाले अमृत स्नान को लेकर सख्त व्यवस्था

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  February 02nd 2025 11:16 AM  |  Updated: February 02nd 2025 11:16 AM

MAHAKUMBH: 21 दिन में 34 करोड़ लोगों ने लगाई पवित्र डुबकी, कल होने वाले अमृत स्नान को लेकर सख्त व्यवस्था

ब्यूरो: MAHAKUMBH: प्रयागराज में चल रहे दिव्य-भव्य महाकुंभ का आज 21वां दिन है। आज सुबह 10 बजे तक 72.36 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगा ली है, वहीं अब तक 34.33 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। बता दें कि महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हो गई थी। कल बसंत पंचमी के अवसर पर तीसरा अमृत स्नान होना है, जिसे देखते हुए शासन से लेकर प्रशासन तक तैयारियां चरम पर हैं।

 

प्रयागराज शहर में बाहरी वाहनों की एंट्री बंद

बसंत पंचमी के अमृत स्नान को देखते हुए 2 से 4 फरवरी तक प्रयागराज शहर में बाहरी वाहनों की एंट्री को बंद कर दिया गया है। श्रद्धालुओं को अपने वाहन शहर के बाहर पार्किंग के बाहर खड़े करने होंगे। पार्किंग से वे शटल बस या पैदल घाटों तक पहुंच सकेंगे। बड़े और छोटे वाहनों के लिए अलग पार्किंग व्यवस्था है। सभी रेलवे स्टेशनों पर वन वे व्यवस्था लागू कर दी गई है। यानी एक साइड से श्रद्धालु आएंगे और दूसरी तरफ से निकासी होगी।

  

समीक्षा बैठक में सीएम योगी क्या बोले

शनिवार, 1 फरवरी को सीएम योगी ने बसंत पंचमी के अमृत स्नान को लेकर समीक्षा बैठक की। सीएम योगी ने कहा कि 2 और 3 फरवरी महाकुंभ के लिए चैलेंजिंग हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक में साफ कहा कि अब कोई भी वीआईपी प्रोटोकॉल लागू नहीं किया जाएगा। किसी भी कीमत पर लोगों की आवाजाही में बाधा नहीं डाली जाएगी। सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि अमृत स्नान के मौके पर या महाकुंभ में किसी भी संत, कल्पवासी या देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को समस्या नहीं होनी चाहिए और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network