ब्यूरो: Mahakumbh: महाकुंभ में रविवार को लगी भीषण आग को काबू पा लिया गया था, जिसमें कोई जान की हानि नहीं हुई थी। आग की घटना के बाद अब सरकार और भी ज्यादा अलर्ट हो गई है। इसके लिए फायर कर्मियों की संख्या और उपकरण बढ़ाए जाने का फैसला लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, फायर ब्रिगेड की बीस गाड़ियां और बढ़ाई जाएंगी। साथ ही, अतिरिक्त 100 फायर कर्मियों की ड्यूटी भी महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगाई जाएगी। इन फायर कर्मियों को अलग-अलग जिलों से बुलाया जा रहा है। महाकुंभ क्षेत्र में फायर कर्मियों की संख्या अब 1400 से बढ़ाकर 1500 हो जाएगी।
इसके साथ ही, चोरी से हीटर, गीजर, ब्लोअर, इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ प्रवर्तन टीम का गठन किया जाएगा। मेले में रह रहे लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वे ज्यादा खपत वाले उपकरणों का इस्तेमाल कर बिजली के शॉर्ट सर्किट की आशंका को न बढ़ाएं। लोग समझने पर भी नहीं मान रहे हैं, इस कारण से अब चेकिंग अभियान चला कर लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की तैयारी है।
फायर सर्विसेज के डीजी अविनाश चंद्र ने आज उस घटनास्थल का मुआयना किया जहां कल आग लगी थी। उन्होंने घटना के सभी पहलुओं को बारीकी से देखा। इस मामले में महाकुंभ के डीआईजी वैभव कृष्ण ने एक जांच टीम का गठन किया है। जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ होगा कि आखिरकार आग किस वजह से लगी। जांच कई एंगल पर चल रही है। आग लगने की कई वजह हो सकती हैं।