Sunday 20th of April 2025

Mahakumbh Live Update: महाकुंभ में उमड़ी भीड़, लगा 4 किमी लंबा जाम; रेलवे स्टेशन पर वन-वे सिस्टम लागू

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  February 07th 2025 11:25 AM  |  Updated: February 07th 2025 04:45 PM

Mahakumbh Live Update: महाकुंभ में उमड़ी भीड़, लगा 4 किमी लंबा जाम; रेलवे स्टेशन पर वन-वे सिस्टम लागू

Feb 7, 2025 04:45 PM

अभिनेता राजकुमार राव महाकुंभ पहुंचे

अभिनेता राजकुमार राव पत्नी पत्रलेखा के साथ महाकुंभ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से मुलाकात की। कहा- हम संगम में डुबकी लगाने के लिए काफी उत्साहित हैं।

Feb 7, 2025 04:12 PM

राज्यसभा के उपसभापति पहुंचे महाकुंभ

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने अपने महाकुंभ दौरे पर कहा, "अद्भुत, आलौकिक, शब्दों से परे अनुभव। लगभग 144 वर्षों बाद महाकुंभ प्रयागराज में हो रहा है। आज सुबह हम यहां आए और यह हमारे लिए आंतरिक रूप से समृद्ध करने वाला अनुभव रहा। भारत की पुरानी परंपरा और संस्कृति क्या रही है उसका साक्ष्य पाना हो तो ये महाकुंभ उसका जीवंत प्रमाण है...आज पूर्व की संस्कृति को पश्चिम के लोग समझने, अपनाने और मानने के लिए तैयार है। इसकी व्यवस्था जहां 45 करोड़ लोग स्नान के लिए आए वो बेहतर और सुंदर है... मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर यहां प्रशासन के मौजूद सभी लोग जो छोटी-छोटी चीजों के प्रबंधन में लगे हुए हैं, उन सबके प्रति कृतज्ञता और आभार..."

Feb 7, 2025 03:40 PM

महाकुंभ पहुंचे अभिनेता संजय मिश्रा

महाकुंभ 2025 में पहुंचने पर अभिनेता संजय मिश्रा ने कहा, "बहुत भीड़ है...इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए की गई कोशिश सफल रही है...मैं यहां 2-3 दिन रुकूंगा..."

Feb 7, 2025 03:39 PM

महाकुंभ का आयोजन नई ऊंचाई छू रहा है- गुजरात CM भूपेंद्र पटेल

सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा- पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम योगी के नेतृत्व में महाकुंभ का आयोजन नित नई ऊंचाई छू रहा है। महाकुंभ 2025 विरासत के साथ विकास के संकल्प का ब्रांड एम्बेसडर बन कर उभरा है। सीएम भूपेंद्र पटेल ने महाकुंभ के प्रबंधन और व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। 

Feb 7, 2025 03:38 PM

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने संगम में लगाई डुबकी

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान यूपी के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी उनके साथ मौजूद रहे।

Feb 7, 2025 03:01 PM

महाकुंभ से विदा होने लगे अखाड़े

 महाकुंभ मेले से अब अखाड़े धीरे-धीरे विदा होने लगे हैं. अखाड़ों ने पैकिंग शुरु कर दी है।

Feb 7, 2025 01:02 PM

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले- मानव ही माधव का रुप

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, "हमें हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि भारत की संस्कृति का सनातन आदर्श एक आत्मता है... यहां सारे भेदभाव खत्म हो जाते हैं। हमारी संस्कृति कहती है कि किसी भी व्यक्ति को उसके दिव्य रूप में देखों। मानव ही माधव का रूप है और यहां ये सब नज़र आता है..."

Feb 7, 2025 12:16 PM

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान महाकुंभ पहुंचे

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में पहुंचे।

Feb 7, 2025 12:15 PM

प्रयागराज में सुलेमसराय रोड पर कई किमी लंबा जाम

प्रयागराज में सुलेमराय जीटी रोड पर आज भी जाम के हालात हैं. एक साइड की रोड पर वाहन रेंग रहे हैं.

Feb 7, 2025 11:29 AM

लखनऊ से आने वाले रास्ते पर लंबा जाम

लखनऊ प्रतापगढ़ के रास्ते महाकुंभ आने वाले रास्तों पर भीषण जाम है. स्टील ब्रिज के पास लगभग 4 किमी लंबा जाम है।

Feb 7, 2025 11:28 AM

मेला क्षेत्र के सेक्टर 18 में लगी आग

महाकुंभ मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं।  फिलहान आग पर काबू पा लिया गया है।

ब्यूरो: Mahakumbh Live Update: प्रयागराज में चल रहे दिव्य-भव्य महाकुंभ का आज 26वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। शनिवार और रविवार को भीड़ बढ़ सकती है। इसे देखते हुए प्रशासन फिर से अलर्ट हो गया है। भीड़ की निगरानी की जा रही है। संगम तट पर श्रद्धालुओं को रुकने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस स्नान कर चुके लोगों को वहां से निकाल रही है, जिससे भीड़ इकट्ठा न हो।

आज गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह महाकुंभ आए। महाकुंभ के चलते प्रयागराज में 12 फरवरी तक 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे, जबकि कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network