Sunday 20th of April 2025

अंतरिक्ष से कुछ ऐसा दिख रहा है महाकुंभ का नजारा? NASA ने शेयर की तस्वीरें

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  January 27th 2025 01:20 PM  |  Updated: January 27th 2025 01:20 PM

अंतरिक्ष से कुछ ऐसा दिख रहा है महाकुंभ का नजारा? NASA ने शेयर की तस्वीरें

ब्यूरो: MAHAKUMBH: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में भाग लेने के लिए त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है। 27 जनवरी सुबह 10 बजे तक 13.74 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। यह आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं अब अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट ने अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से महाकुंभ की तस्वीर एक्स पर शेयर की है। तस्वीरों में संगम नगरी प्रयागराज प्रकाश से सराबोर है।

  

देखें अंतरिक्ष से ली गई तस्वीरें।

मौनी अमावस्या के लिए प्रशासन अलर्ट

प्रयागराज रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और हाइवे पर श्रद्धालुओं का सैलाब देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, पिछले दो दिनों में ही सवा करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में स्नान किया है। अब मौनी अमावस्या है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस दिन 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ में आकर आस्था की डुबकी लगा सकते हैं। 

मेला प्रशासन और कुंभ पुलिस हर संभव प्रयास करेगी कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो। मेला प्रशासन और कुंभ पुलिस ने अमृत स्नान पर्व को देखते हुए व्यापक तैयारियां की हैं और पूरे मेला क्षेत्र को वाहन निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है।  

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network